Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़on Karva Chauth Deepavali and Chhath Pooja must try gopi bahu and Sanskari Bahu giaa manek Fashion style

इस बार करवा चौथ-दिवाली और छठ पर ट्राई करें 'गोपी बहू' उर्फ जिया माणिक का यह लुक, देखें एक्ट्रेस का फोटोशूट

टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की फेम जिया माणिक ने त्योहारों के इस सीजन में अपना ब्राइडल फोटोशूट कराया है। इस फोटो में जिया माणिक बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अगर आप नवरात्रि के बाद करवा...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 4 Oct 2019 03:30 PM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की फेम जिया माणिक ने त्योहारों के इस सीजन में अपना ब्राइडल फोटोशूट कराया है। इस फोटो में जिया माणिक बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अगर आप नवरात्रि के बाद करवा चौथ-दीपावली और छठ पूजा में स्टाइलिश और खूबसूरत लगने का प्लान कर रही हैं तो आप बेशक जिया माणिक के इस लहंगे से अपना फेस्टिव वार्डरोब बना सकती हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस जिया माणिक का नाम भी टीवी की संस्कारी बहुओं की लिस्ट में शामिल हैं।  9 साल पहले 'साथ निभाना साथिया' टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जिया मानेक 'गोपी बहू' के नाम से मशहूर हैं। जिया भले ही अभी टीवी शो से दूरी बना रखी है लेकिन वह अपने फैंस से जुड़ने के लिए जमकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हैं। इतना ही नहीं जिया अक्सर अपने नए नए अवतार से फैंस को हैरान कर देती हैं। 

इस बार 'डांडिया नाइट' में टीवी की इन बहुओं का ये कमाल लुक कैरी कर मचाए धमाल , देखें 5 बेस्ट फैशन टिप्स

अब जिया की सामने आई फोटोशूट की बात करें तो आप फोटो में देखे की जिया ने रेनू टंडन वस्त्र संग्रह (Reynu Taandon Couture Collection) के ब्राइडल कलेक्शन के लिए जिया ने फोटोशूट कराया है।

giaa manek

फोटोशूट में जिया ने भूरे और वाइन रंग का लहंगा पहन रखा है। इस लहंगे पर गोल्डन एम्ब्राइडरी की गई है। जिया के ओवरऑल लुक की बात करें तो जिया ने ब्राउन और ब्लश पिंक लाइट न्यूड मेकअप किया है।

giaa manek

जिया गोल्डन ज्वेलरी के साथ अपना लुक पूरा किया है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में  कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो जिया के लुक से टिप्स ले सकती हैं। 

giaa manek

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें