Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़OMG 2 Fame Govind Namdev Slams Censor Board and Adipurush For Giving A certificate - Entertainment News India

OMG 2: गोविंद नामदेव का सेंसर बोर्ड पर गुस्सा, कहा- आदिपुरुष जैसी बेहूदा फिल्म में...

OMG 2 Box Office: गोविंद नामदेव ने अपनी पोस्ट में लिखा, "OMG, O MY GOD आखिरकार 24 कट और बिन मतलब के 'ए' सर्टिफिकेट के साथ रिलीज कर दिया गया है, ताकि टीनेजर्स ही इस फिल्म को ना देख सकें।"

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 Aug 2023 04:37 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 में पुजारी का रोल प्ले करने वाले एक्टर गोविंद नामदेव ने एक फेसबुक पोस्ट में सेंसर बोर्ड (CBFC) को लताड़ा है। गोविंद नामदेव ने CBFC के उस फैसले पर सवाल उठाए हैं जिसमें सेंसर बोर्ड ने टीनेजर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई एक फिल्म को A सर्टिफिकेट दे दिया। गोविंद ने सेंसर बोर्ड से फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट देने के फैसले पर पुर्विचार करने को कहा है।

सेंसर बोर्ड पर गोविंद नामदेव का गुस्सा
गोविंद नामदेव ने अपनी पोस्ट में लिखा, "OMG, O MY GOD आखिरकार 24 कट और बिन मतलब के 'ए' सर्टिफिकेट के साथ रिलीज कर दिया गया है, ताकि टीनेजर्स ही इस फिल्म को ना देख सकें, जिनके लिए असल में यह फिल्म बनाई गई थी, और सेंसर बोर्ड ने इसे पास कर दिया।" गोविंद ने इस फिल्म की बात करते हुए प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' का भी जिक्र किया।

गोविंद ने आदिपुरुष को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा, "जो दिमाग सेंसर बोर्ड को आदिपुरुष जैसी बेहूदा फिल्म में लगाना चाहिए था वो उन्होंने OMG जैसी विचारपूर्ण और प्रोग्रेसिव फिल्म को काटने-कूटने में खर्चा कर दिया। वाह।" गोविंद नामदेव ने सेंसर बोर्ड से विनती करी कि वह फिल्म का सर्टिफिकेशन बदले जाने पर विचार करें। गोविंद नामदेव ने लिखा, "यह एक बहुत समझदारीपूर्ण फैसला होगा अगर सेंसर बोर्ड अपनी गलती को सुधारे।"

बोर्ड से की सर्टिफिकेट बदलने की अपील
गेविंद ने लिखा कि सेंसर बोर्ड के कम से कम UA सर्टिफिकेट देना चाहिए ताकि समाज में युवाओं को लेकर एक सकारात्मक बदलाव आ सके। बता दें कि सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' और 'OMG-2' सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई थीं। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सनी देओल की फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म को मात देने में, साफ तौर पर कामयाब रही थी। वहीं अक्षय की फिल्म ने कुल मिलाकर 80 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें