Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़OMG 2 Director Amit Rai slammed Censor Board said it would have earned as much as Gadar 2

'...तो गदर 2 जितनी होती कमाई', ओएमजी 2 को लेकर सेंसर बोर्ड पर भड़के डायरेक्टर अमित राय

बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त 2023 को ओएमजी 2 और गदर 2 रिलीज हुईं। दोनों ने फिल्में हिट रहीं। ओएमजी 2 के डायरेक्टर अमित राय का मानना है कि सेंसर बोर्ड की वजह से उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईTue, 9 Jan 2024 07:09 PM
share Share
Follow Us on

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'ओएमजी 2' सुपरहिट हुई। यह फिल्म सेक्स एजुकेशन पर आधारित है। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ। मेकर्स और सेंसर बोर्ड के बीच टकराव हुआ। फिल्म से कई सीन हटा दिए गए। यही नहीं जब फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई तब भी उन सीन को नहीं रखा गया। डायरेक्टर अमित राय ने इस पर नाराजगी भी जताई थी। अब लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर फिल्म को सेंसर बोर्ड ने कट नहीं किया होता तो यह 'गदर 2' के बराबर कमाई कर सकती थी।

फिल्म को कट करने से नाराजगी
'ओएमजी 2' को ए सर्टिफिकेट दिया गया था यानी फिल्म केवल एडल्ट के लिए थी। वेबसाइट डीएनए से बात करते हुए अमित राय ने कहा, 'मैं फिल्म को उस तरह से रिलीज करने में सक्षम था जैसा मैं चाहता था लेकिन सेंसर बोर्ड ने मेरा मनोबल तोड़ा। यह एक डेमोक्रेटिक फिल्म बन गई। दुनियाभर में समाज के हर वर्ग और हर उम्र के लोगों ने इसे देखा और उनकी प्रतिक्रिया से साबित होता है कि मेरी कोशिश सफल हुई। हम बस इतना चाहते थे कि परिवार में, बच्चों के बीच बातचीत शुरू हो। मुझे लगता है कि हम ऐसा करने में कुछ हद तक सफल रहे हैं।'

'गदर 2' से था मुकाबला
बॉक्स ऑफिस पर 'ओएमजी 2' की टक्कर सनी देओल की 'गदर 2' से हुई। दोनों 11 अगस्त को रिलीज हुईं और दोनों ही फिल्में सफल रहीं। 'गदर 2' ने तो बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए वर्ल्डवाइड 691 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म क्लैश पर डायरेक्टर ने कहा, 'यह अच्छा संकेत है। दर्शक हमेशा रहे हैं। वे हमें बता रहे हैं कि अगर कंटेंट अच्छा है तो क्लैश से कोई फर्क नहीं पड़ता।' 

'सेंसर बोर्ड ने पहुंचाया आर्थिक नुकसान'
वह आगे कहते हैं, 'मेरा मानना है कि इस साल दर्शकों की संख्या के मामले में एक रिकॉर्ड बना है। मुझे यह भी लगता है कि अगर मेरी फिल्म को ए सर्टिफिकेट नहीं मिला होता तो ये रिकॉर्ड और भी बड़ा होता। मुझे नहीं पता कि फिल्म कितना बिजनेस कर पाती। अगर ए सर्टिफिकेट नहीं होता तो शायद गदर 2 के साथ मुकबला बराबरी का होता और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई होती। तब लोग परिवार के साथ फिल्म देखने आते। सेंसर बोर्ड ने इसे ए सर्टिफिकेट देकर मेरे परिवार के आधे दर्शकों को मार डाला। सेंसर बोर्ड ने मुझे आर्थिक तौर और कंटेंट के मामले नुकसान पहुंचाया लेकिन अब वे बातें बीत चुकी हैं।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें