Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Now watch James Cameron Avatar 2 for <span class='webrupee'>₹</span>99 cinema lovers will get this offer on this day

अब 99 रुपये में देखें जेम्स कैमरून की 'अवतार 2', सिनेप्रेमियों को इस दिन मिलेगा यह ऑफर

‘सिनेमा लवर्स डे’ के मौके पर मल्टीप्लेक्सेज ने सिनेप्रेमियों को मात्र 99 रुपये में फिल्में दिखाने का फैसला लिया है। यदि आप भी कम दाम में फिल्में देखना चाहते हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ें।

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Jan 2023 04:07 PM
share Share
Follow Us on

सिनेप्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, शुक्रवार को भारत में ‘सिनेमा लवर्स डे’ सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन सभी सिनेप्रेमियों को ट्रीट देने के लिए मात्र 99 रुपये में फिल्म दिखाने की योजना बनाई गई है। यानी 20 जनवरी को सिनेमा लर्वस जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' सहित कई ब्लॉकबस्टर फिल्म कम दाम में देख सकेंगे। अन्य डिटेल्स के लिए पूरी खबर पढ़ें।

अवतार 2 का धमाका
गौरतलब है कि हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरन फिल्म की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 15,567.63 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला है। वहीं, भारत में फिल्म ने 384 करोड़ रुपये की कमाई की है। माना जा रहा है कि ‘सिनेमा लवर्स डे’ की वजह से फिल्म की कमाई में भारी इजाफा हो सकता है।

किन-किन फिल्मों का मजा ले सकेंगे सिनेप्रेमी?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के अलावा सिनेप्रेमी साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों– ‘वरिसु’, ‘वाल्टेयर वीरया’, ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’ का मजा कम दाम में ले सकेंगे। बता दें कि केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में टिकट के दाम 100 रुपये निर्धारित किए गए हैं। वहीं तेलंगाना में यह प्राइज 112 रुपये है।

मल्टीप्लेक्सेज को हुआ था फायदा
बता दें, पिछले साल सितंबर में नेशनल सिनेमा डे मनाया गया था। तब टिकटों की कीमत 75 रुपये कर दी गई थी। इस ऑफर की वजह से मल्टीप्लेक्सेज को काफी फायदा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कम दाम की वजह से नेशनल सिनेमा डे के दिन तकरीबन 65 लाख लोग सिनेमाघरों में फिल्म देखने गए थे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें