'सिर्फ 4 लड़कियों को मिल रही हैं फिल्में...' नोरा फतेही ने लीड रोल न मिलने पर निकाली भड़ास
नोरा खास तौर पर अपने बेली डांस के लिए जानी जाती हैं। डांस के साथ वह हमेशा ही अपनी बोल्डनेस की वजह से खबरों में छाई रहती हैं। नोरा के फैंस उन्हें फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस देखने के लिए काफी बेताब हैं।
Nora Fatehi On Bollywood: अपने डांस मूव्स से हर किसी की दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही आज फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं। नोरा खास तौर पर अपने बेली डांस के लिए जानी जाती हैं। डांस के साथ वह हमेशा ही अपनी बोल्डनेस की वजह से खबरों में छाई रहती हैं। नोरा काफी टैलेंटेड हैं और उनके फैंस उन्हें फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस देखने के लिए काफी बेताब हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें लीड रोल्स देने में फिल्ममेकर्स अपने हाथ पीछे क्यों खींच लेते हैं। नोरा ने निर्माताओं पर 'चार लड़कियों' को कास्ट करने का बड़ा आरोप लगाया है।
'सिर्फ चार लड़कियां बारी-बारी से फिल्में कर रही हैं'
'स्ट्रीट डांसर 3डी' से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली नोरा फतेही ने ज्यादातर फिल्मों में अपना डांस नंबर दिया है। उन्होंने 'बाटला हाउस' में 'ओ साकी साकी' तो 'थैंक गॉड' में 'मानिके' और 'बाहुबली' जैसी फिल्मों में अपने डांस से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। नोरा ने हाल ही में 'न्यूज 18' को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उनसे कई सारे सवाल पूछे गए, जिनमें से एक था कि वह फिल्मों में बतौर लीड रोल में नजर क्यों नहीं आ रही हैं। इस सवाल पर नोरा ने बिना किसी का नाम लिए बिना ही कई लोगों पर निशाना साधा। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए ही कहा , 'उन्हें लीड रोल्स नहीं मिले। क्योंकि फिल्ममेकर्स एक दायरे के बाहर नहीं सोचते हैं। उन्होंने कहा कि 'सिर्फ चार लड़कियां बारी-बारी से फिल्में कर रही हैं और चारों को लगातार प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं।'
मेरा डांस आ रहा है मेरे एक्टिंग के बीच?
नोरा फतेही ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा, 'उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनका डांसर होना उनके एक्टिंग करियर के बीच आ रहा है। वह डांस करती हैं, इसलिए उन्हें कोई कास्ट नहीं करना चाहता। बॉलीवुड में कई ऐसी आइकॉनिक एक्ट्रेसेस हैं, जो बहुत खूबसूरती के साथ डांस करती हैं और वो डांस नंबर्स में भी कमाल की हैं। उनका डांस टैलेंट उनके लिए एक प्लस प्वाइंट है न कि इसकी वजह से उन्हें पीछे करना। एक्ट्रेस के मुताबिक, शायद ये देखा जाता हो कि उनसे अच्छा कौन एक्ट कर सकता है, अच्छे से डायलॉग डिलीवर कर सकता है। किसमें भाषा को अच्छे से बोलने में काबिलियत है। जैसे ही मौका मिलता है, सब टूट पड़ते हैं।'