Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़nick-jonas-brother-kevin-says-priyanka-chopra-is-super-awesome-watch-video

VIDEO: आखिर प्रियंका चोपड़ा के बारे में क्या सोचते हैं ब्वॉयफ्रेंड निक के भाई, जानें यहां

इंटरनेशनल सेलिब्रेटी बन चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिकन सिंगर और एक्टर निक जोनस के साथ अपने रिश्तों की वजह से लगातार सुर्खियों में हैं। ये दोनों स्टार्स आए दिन एक-दूसरे के साथ...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 15 June 2018 09:36 PM
share Share
Follow Us on

इंटरनेशनल सेलिब्रेटी बन चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिकन सिंगर और एक्टर निक जोनस के साथ अपने रिश्तों की वजह से लगातार सुर्खियों में हैं। ये दोनों स्टार्स आए दिन एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखे जाते हैं। हालांकि, दोनों ने ही अभी तक अपने रिश्तों के बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है। लेकिन हाल ही में निक के भाई केविन जोनस ने एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा की जमकर तारीफ की है।

निक के भाई ने कही ये बात...
एक इंटरव्यू में जब केविन से पूछा गया कि क्या वो कभी क्वांटिको एक्ट्रेस प्रियंका से मिले हैं तो उन्होंने कहा- मैं पहले उनसे मिल चुका हूं। वो सुपर ऑसम हैं। हालांकि, जब उनसे दोनों के रिश्तों पर सवाल किया गया तो केविन ने कहा कि ये निक का निजी मामला है और निक के ऊपर है कि वो प्रियंका को कितना समझते हैं और उनके बारे में क्या कहते हैं। 

प्रियंका से शादी करना चाहते हैं निक...
जी हां, खबरों की माने तो निक प्रियंका को काफी पसंद करते हैं और उनके साथ शादी करना चाहते हैं। उनका प्लान प्रियंका के साथ सेटल होने का है और वो इस रिश्ते से बच्चों की भी ख्वाहिश रखते हैं।

अनिल कपूर की दीवानी हुईं मीरा, कही ऐसी बात कि शाहिद को भी हो सकती है जलन

दोस्तों की शादी में हाथों में हाथ डाले दिखे...
कुछ दिन पहले ही एक करीबी दोस्त की शादी में प्रियंका और निक एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले दिखे। दोनों को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे अब ये अपने रिश्ते को छिपाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों में दोनों को कई बार डिनर डेट पर देखा गया है।

सलमान खान के फैंस के लिए आई एक बुरी खबर, फिर मुश्किल में फंसे 'भाईजान'

बता दें कि प्रियंका और निक के बीच करीब 10 साल का फर्क है। दोनों पहली बार ''मेट गाला 2015'' में एक साथ दिखे थे। प्रियंका जहां टीवी शो क्वांटिको की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं निक ड्वेन जॉनसन के साथ फिल्म जुमांजी में नजर आ चुके हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें