New Year Party Songs these songs will rock the party save in the list New Year Party Songs: नए साल की पार्टी में धूम मचा देंगे ये गाने, लिस्ट में कर लें शामिल , Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़New Year Party Songs these songs will rock the party save in the list

New Year Party Songs: नए साल की पार्टी में धूम मचा देंगे ये गाने, लिस्ट में कर लें शामिल

पार्टी-सेलिब्रेशन का कोई भी मौका हो बिना बॉलीवुड गानों के तो सोचा भी नहीं जा सकता। 31 दिसंबर की रात को लोग धूम धड़ाका करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में आप भी पार्टी गाने अभी से सेव कर लें।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईFri, 30 Dec 2022 09:11 PM
share Share
Follow Us on
New Year Party Songs: नए साल की पार्टी में धूम मचा देंगे ये गाने, लिस्ट में कर लें शामिल

2022 खत्म होने वाला है। न्यू ईयर को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। कोई न्यू ईयर रिजॉल्यूशन बना रहा है तो कोई पार्टी और सेलिब्रेशन की तैयारियां कर रहा है। सेलिब्रेशन का कोई भी मौका हो बिना बॉलीवुड गानों के तो सोचा भी नहीं जा सकता। 31 दिसंबर की रात को लोग धूम धड़ाका करने के लिए तैयार हैं। गानों पर थिरकना तो होगा ही। ऐसे हिंदी गानों की कमी नहीं रही है जो इस सेलिब्रेशन के मौके पर परफेक्ट हैं। तो अगर आप भी कुछ ऐसे ही पार्टी सॉन्ग की खोज में हैं तो यहां हम आपके लिए यह काम आसान कर देते हैं। इस रिपोर्ट में ऐसे ही गानों के बारे में बताते हैं जो न्यू ईयर पार्टी में थिरकने के लिए राइट च्वॉइस हैं।

देखें ऐसे ही गानों की लिस्ट:

किसी भी पार्टी में 'ओ साकी साकी' बिल्कुल मूड सेट कर देता है। नोरा फतेही का यह गाना हर मौके पर आपके कदम थिरका देगा।

'भूल भुलैया 2' का टाइटल ट्रैक भी इस साल खूब सुना गया। ऐसे में न्यू ईयर पर यह ना बजे ऐसा कैसे हो सकता है।

'गुड न्यूज' फिल्म का 'सौदा खरा खरा' तो डीजे गाना है। न्यू ईयर पर यह गाना जरूर बजाएं।

पलक तिवारी और हार्डी सिंधू का 'बिजली बिजली' गाना तो इस साल शादियों में खूब सुना गया। अब बारी न्यू ईयर की है।

नोरा फतेही के आइटम नंबर हर फंक्शन पर बजते हैं। इस साल उनका ऐसा ही गाना 'मानिके' सुनाई पड़ा। मैशअप गाना न्यू ईयर के लिए लिस्ट में सेव कर सकते हैं।

 

'पुष्पा' के हिंदी गानों के साथ तमिल वर्जन को भी हिंदी भाषी क्षेत्रों में सुना गया। फिल्म के तीन गाने 'सामी सामी', 'ओ बोलेगा' और 'श्रीवल्ली' चार्टबस्टर में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।