Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Neha Kakkar should be punished imprisonment for 8 years to ruin our 90s childhood best songs Read here

‘Neha Kakkar को होनी चाहिए 8 साल की कैद...’ क्यों ट्रोल हो रही है सिंगर, जानें

नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक के हिट गाने को रीक्रिएट कर उनके फैन क्लब को बेहद निराश कर दिया है। इस गाने में नेहा की आवाज की लोग खूब आलोचना कर रहे हैं। जानें क्या कह रहे हैं यूजर्स...

Pooja Bajaj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 Sep 2022 06:39 PM
share Share
Follow Us on

Neha Kakkar Troll News: 90 के दशक की हिट पॉप सिंगर फाल्गुनी पाठक का हिट गाना ‘मैंने पायल है छनकाई’ में उनकी आवाज कानों में रस घोल दिया करती थी। लेकिन अब इस गाने को नेहा कक्कड़ ने रीक्रिएट कर फाल्गुनी के फैन क्लब को बेहद निराश कर दिया है। इस गाने में नेहा की आवाज की लोग खूब आलोचना कर रहे हैं और उन्हें 90 के दौर के  इस हिट क्लासिक सॉन्ग को बरबाद करने के लिए जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। 

हमारी बचपन के बेस्ट सॉन्ग को बरबाद कर डाला 
 हाल ही में नेहा कक्कड़ के इस गाने को टी-सीरीज के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था। गाने को सुनने के बाद यूजर्स नेहा से खासे नाराज नजर आ रहे हैं। यूजर नेहा पर उनके बचपन की फेवरेट म्यूजिकल यादों को खत्म करने  का आरोप लगा रहे हैं। एक यूजर ने इस रीक्रिएट सॉन्ग के रिस्पॉन्स में लिखा, ‘मैं गानों के रीमेक बनाए जाने के खिलाफ नहीं हूं अगर वो श्रेया घोषाल की आवाज में जैसे एक दो तीन गाने का बनाया गया था। लेकिन नेहा कक्कड़ की आवाज ने तो कान के पर्दे ही फाड़ दिए।’ नेहा की आवाज में अपने बचपन के फेवरेट गाने को सुन गुस्साए एक ट्रोलर ने तो नेहा को 8 साल की कैद हो, इस बात की मांग कर डाली। 

नेहा को करें बैन 
नेहा की आवाज में गाए गए मैंने पायल है छनकाई को लेकर लगातार ट्विटर पर यूजर्स के नेगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं। एक यूजर ने नेहा को बॉलीवुड के क्लासिक गानों को खराब करने को लेकर बैन करने की मांग की है। यूजर ने लिखा, कोई नेहा के गाने पर हमेशा के लिए बैन लगा दे, वह बहुत से क्लासिक गानों में अपनी आवाज देकर उनको खराब कर चुकी हैं। 

मनाली में नेहा की आवाज की तुलना डिंचैक पूजा से 
हाल ही में नेहा कक्कड़ की मनाली ट्रान्स पर लाइव परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया था। कई लोगों को लगा कि वे बेहद बेसुरा गा रही थीं। इस शो में उनकी आवाज की तुलना ढिंचैक पूजा से भी की गई। एक यूजर ने लिखा, रात को मेरे कान में जो मच्छर भिनभनाता है उससे मिलती है नेहा कक्कड़ की आवाज। 

मैंने पायल है... के वीडियो में नेहा के साथ धनश्री वर्मा 
नेहा कक्कड़ द्वारा रिक्रिएट किए गए मैंने पायल है गाने के वीडियो में वह खुद परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। नेहा के साथ बिग बॉस फेम प्रियांक और धनश्री वर्मा भी थिरकते नजर आ रहे हैं। इस गाने को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में प्रियांक को सॉरी बोलते हुए  धनीश्री और अपनी परफॉर्मेंस को हिट बताया है और गर्ल पावर की बात कही है। 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें