Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़neha kakkar share her video where no one recognize her in restaurant see than what she does - Entertainment News India

नेहा कक्कड़ को रेस्टोरेंट में किसी ने नहीं पहचाना, सिंगर ने फिर उठाया माइक और...

नेहा कक्कड़ ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि नेहा विदेश में एक रेस्टोरेंट में गई हैं जहां किसी ने उन्हें नहीं पहचाना। रोहनप्रीत भी साथ थे।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 July 2023 03:24 PM
share Share
Follow Us on

नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की टॉप सिंगर में से एक हैं। नेहा के गाने ना सिर्फ इंडिया बल्कि विदेश में भी हिट हैं। लेकिन हाल ही में जब नेहा एक रेस्टोरेंट में पहुंचीं तो उन्हें वहां मौजूद रेस्टोरेंट की सिंगर नहीं पहचान पाईं। इतना ही नहीं वह नेहा से उनका नाम भी पूछती हैं। दिलचस्प बात यह है कि नेहा ने खुद ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो में नेहा के पास वो सिंगर आती हैं और कहती हैं कि आपका नाम क्या है, इस पर वह कहती हैं कि नेहा।

नेहा को नहीं पहचाना
इसके बाद नेहा गाती हैं और वहां मौजूद सभी लोग नेहा की आवाज सुनकर हैरान हो जाते हैं। सभी उनके लिए तालियां बजाते हैं। वीडियो पर नेहा ने लिखा है, जब वो आपको पहचानते ना हो, लेकिन फिर भी आपको आपके टैलेंट की वजह से प्यार मिले। वीडियो शेयर कर नेहा ने लिखा, सौभाग्यशाली।
 

नेहा की तारीफ
नेहा के इस वीडियो पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक रिएक्ट कर रहे हैं। टोनी कक्कड़ और विशाल ददलानी ने इस वीडियो को देखकर नेहा की तारीफ की है।

कम्पोजर बनीं नेहा
बता दें कि नेहा अब कम्पोजर बन गई हैं। वह पति रोहनप्रीत सिंह के साथ गाना लेकर आ रही हैं दिल बेचारा। इस गाने को रोहनप्रीत सिंह गा रहे हैं और नेहा पहली बार गाने को कम्पोज करेंगी।

नेहा-रोहनप्रीत के अनबन की आई अफवाह
नेहा कक्कड़ के बर्थडे के दौरान सिंगर ने अपनी कई फोटोज शेयर की थीं। उन फोटोज में नेहा का पूरा परिवार और दोस्त थे, लेकिन रोहनप्रीत नहीं। फैंस को लगा कि दोनों के बीच अनबन चल रही है। सभी ने कमेंट किया कि रोहनप्रीत कहां हैं। हालांकि फिर कुछ दिनों बाद नेहा ने रोहनप्रीत के साथ फोटोज शेयर कर बताया कि दोनों ट्रिप पर गए थे।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें