Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Neha Kakkar say important for singers to be seen

सिंगर्स का सार्वजनिक तौर पर नजर आना बेहद जरूरी मानती हैं नेहा कक्कड़

लॉकडाउन में बॉलीवुड की सिंगिग क्वीन नेहा कक्कड़ का नया गाना रिलीज हुआ है। इस गाने को नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने मिलकर गाया है। 'भीगी-भीगी (Bheegi Bheegi Song)' सॉन्ग फैन्स को खूब पसंद आ...

Radha Sharma एजेंसी, नई दिल्लीTue, 26 May 2020 02:43 PM
share Share
Follow Us on

लॉकडाउन में बॉलीवुड की सिंगिग क्वीन नेहा कक्कड़ का नया गाना रिलीज हुआ है। इस गाने को नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने मिलकर गाया है। 'भीगी-भीगी (Bheegi Bheegi Song)' सॉन्ग फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। इसी बीच बॉलीवुड गायकों के लेकर नेहा ने कुछ ऐसा कहा है जिसे लेकर उनकी काफी चर्चा हो रहा है। नेहा कक्कड़ का कहना है कि गायकों को पैसा मिले लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि इन दिनों ये जरूरी है कि वे दिखें भी। उनका सार्वजनिक तौर पर नजर आना बेहद जरूरी है।

गायकों को भुगतान किए जाने के संबंध में नेहा ने आईएएनएस को बताया, “गायक जहां कहीं भी जाते हैं, उनको इसका क्रेडिट मिलता है लेकिन इस समय ये जरूरी हो गया है कि वो दिखें भी।” ‘गर्मी’ हिटमेकर का कहना है कि गायकों को यह नहीं मालूम है कि यदि वे नजर नहीं आ रहे हैं तो वे पहचाने भी नहीं जा रहे हैं।

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

उन्होंने आगे कहा, “जब लोग आपको देखते नहीं हैं, तो वे आपको जानते भी नहीं हैं। इसलिए, गायकों को देखा जाना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। जैसा कि (अब तक) गायक जहां भी जाता है (चला जाता है), उसे निश्चित रूप से इसका भुगतान मिलता है। लेकिन अब, सोशल मीडिया बहुत महत्वपूर्ण है।” काम को लेकर बात करें तो नेहा ने हाल ही में रैपर यो यो हनी सिंह के साथ एक गीत ‘मास्को सुका’ किया है। यह गाना पंजाबी और रूसी भाषाओं का मिश्रण है।

–आईएएनएस

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें