सिंगर्स का सार्वजनिक तौर पर नजर आना बेहद जरूरी मानती हैं नेहा कक्कड़
लॉकडाउन में बॉलीवुड की सिंगिग क्वीन नेहा कक्कड़ का नया गाना रिलीज हुआ है। इस गाने को नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने मिलकर गाया है। 'भीगी-भीगी (Bheegi Bheegi Song)' सॉन्ग फैन्स को खूब पसंद आ...
लॉकडाउन में बॉलीवुड की सिंगिग क्वीन नेहा कक्कड़ का नया गाना रिलीज हुआ है। इस गाने को नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने मिलकर गाया है। 'भीगी-भीगी (Bheegi Bheegi Song)' सॉन्ग फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। इसी बीच बॉलीवुड गायकों के लेकर नेहा ने कुछ ऐसा कहा है जिसे लेकर उनकी काफी चर्चा हो रहा है। नेहा कक्कड़ का कहना है कि गायकों को पैसा मिले लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि इन दिनों ये जरूरी है कि वे दिखें भी। उनका सार्वजनिक तौर पर नजर आना बेहद जरूरी है।
गायकों को भुगतान किए जाने के संबंध में नेहा ने आईएएनएस को बताया, “गायक जहां कहीं भी जाते हैं, उनको इसका क्रेडिट मिलता है लेकिन इस समय ये जरूरी हो गया है कि वो दिखें भी।” ‘गर्मी’ हिटमेकर का कहना है कि गायकों को यह नहीं मालूम है कि यदि वे नजर नहीं आ रहे हैं तो वे पहचाने भी नहीं जा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, “जब लोग आपको देखते नहीं हैं, तो वे आपको जानते भी नहीं हैं। इसलिए, गायकों को देखा जाना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। जैसा कि (अब तक) गायक जहां भी जाता है (चला जाता है), उसे निश्चित रूप से इसका भुगतान मिलता है। लेकिन अब, सोशल मीडिया बहुत महत्वपूर्ण है।” काम को लेकर बात करें तो नेहा ने हाल ही में रैपर यो यो हनी सिंह के साथ एक गीत ‘मास्को सुका’ किया है। यह गाना पंजाबी और रूसी भाषाओं का मिश्रण है।
–आईएएनएस