Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Neha Kakkar Rohanpreet Singh Set Indian Idol 12 Stage On Fire After Rohanpreet Bhangra Performance Video Viral

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने लगाई इंडियन आइडल 12 के स्टेज पर 'आग', पति को भांगड़ा करते देख शर्माईं सिंगर, वीडियो

सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी अक्सर चर्चा में रहती है। पॉलीवुड (पंजाबी इंडस्ट्री) में इन्हें ‘नेहूप्रीत’ के नाम से जाना जाता है। हाल ही में दोनों ‘इंडियन आइडल...

Khushboo Vishnoi हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 6 Jan 2021 01:48 PM
share Share
Follow Us on

सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी अक्सर चर्चा में रहती है। पॉलीवुड (पंजाबी इंडस्ट्री) में इन्हें ‘नेहूप्रीत’ के नाम से जाना जाता है। हाल ही में दोनों ‘इंडियन आइडल 12’ के सेट पर आए, जिसका एक वीडियो नेहा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। लाखों-करोड़ों लोगों की पसंदीदा जोड़ी रिएलिटी शो में ‘शादी स्पेशल’ एपिसोड में नजर आएगी। इनके साथ कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी एक जोड़ी के रूप में नजर आएंगे। 

मालूम हो कि नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह, भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया के अलावा आदित्य नारायण भी परिवार और पत्नी श्वेता अग्रवाल संग सेट पर पहुंचे थे। नेहा कक्कड़ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “नेहूप्रीत और भार्ष, इंडियन आइडल के सेट पर। देखना न भूलें रात 8 बजे।” इसके साथ ही नेहा कक्कड़ ने ब्लैक हार्ट इमोजी बनाई है। 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहनप्रीत सिंह और भारती कई चीजें कर दर्शकों को गुदगुदा रहे हैं। इसके अलावा रोहनप्रीत सिंह स्टेज पर भांगड़ा करते भी नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर नेहा खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। ब्लश कर रही हैं। वहीं, आदित्य नारायण, रोहनप्रीत से पूछते हैं कि शादी के बाद आपका दोस्तों के साथ उठना-बैठना कम हो गया है? इस पर नेहा कहती नजर आती हैं कि एकदम खत्म हो चुका है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें