Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Neha Kakkar reveals how fiance Rohanpreet singh proposed to her see photos

नेहा कक्कड़ को शादी के लिए रोहनप्रीत सिंह ने ऐसे किया था प्रपोज, देखें कपल की ये खूबसूरत तस्वीरें

फेमस बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। वह जल्द ही रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इस बीच में नेहा ने रोहनप्रीत के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 22 Oct 2020 11:47 AM
share Share
Follow Us on

फेमस बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। वह जल्द ही रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इस बीच में नेहा ने रोहनप्रीत के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और बताया कि रोहनप्रीत ने उन्हें शादी के लिए किस तरह प्रपोज किया था।

नेहा कक्कड़ ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फोटोज में दोनों स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं। रोहनप्रीत हाथ में हार्ड शेप का एक कार्ड पकड़े हुए है, जिस पर लिखा है, मुझसे शादी करोगी। उन्होंने रेड टी-शर्ट और ब्लैक ट्रैक पैंट्स पहन रखे हैं वहीं, नेहा ने ट्रेडिशनल सूट में नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक और पिंक कलर का दुपट्टा रखा है।

संजय दत्त के कैंसर से ठीक होने की खबर सुनकर इमोशनल हो गई थीं पत्नी मान्यता, खुशी के मारे आंखों में आ गए थे आंसू

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नेहा और रोहनप्रीत की शादी दिल्ली में होगी। इसके लिए नेहा गुरुवार सुबह को अपने परिवार के साथ फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं। मालूम हो कि नेहा ने इंस्टाग्राम पर रोका सेरेमनी का वीडियो जारी किया था, जिसमें वह रोहनप्रीत के साथ डांस करती नजर आई थीं। 

 

बताते चलें कि हाल ही में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का वीडियो सॉन्ग ‘नेहू दा व्याह’ रिलीज हुआ है। वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत की रोमांटिक जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। ‘नेहू दा व्याह’ गाने को नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने गाया है। वीडियो में दोनों की लव स्टोरी को दिखाया गया है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें