Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Neha Kakkar post amid rumors of separation with with Rohanpreet Singh shared romantic photos

शादी टूटने की अफवाहों के बीच नेहा कक्कड़ का पोस्ट, रोहनप्रीत के साथ फोटो शेयर कर बताई सच्चाई

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह को साथ में फैन्स बहुत पसंद करते हैं। पिछले दिनों जब नेहा ने अपना जन्मदिन मनाया तो रोहनप्रीत कहीं नजर नहीं आए जिसके बाद उनके अलग होने की अफवाहें उड़ने लगीं।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSat, 17 June 2023 07:40 AM
share Share
Follow Us on

नेहा कक्कड़ को लेकर पिछले कुछ दिनों से ऐसी अफवाहें चल रही थीं कि रोहनप्रीत सिंह से अलग हो गई हैं। उन्होंने हाल ही में अपना 35वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य और दोस्त मौजूद रहे। नेहा ने इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ सेलिब्रेशन की कई फोटोज शेयर कीं। इंटरनेट यूजर्स यह देखकर हैरान थे कि किसी फोटो में उनके पति रोहनप्रीत सिंह नहीं थे। इतने बड़े मौके पर रोहनप्रीत का साथ नहीं होना फैन्स के मन में आशंका पैदा कर गया। अब नेहा ने फोटोज शेयर कर इस तरह की अफवाहों पर विराम लगा दिया।

पति के साथ छुट्टियों पर गई थीं नेहा
नेहा ने रोहनप्रीत के साथ कई रोमांटिक फोटोज पोस्ट की हैं। पहली फोटो में नेहा सेल्फी ले रही हैं और रोहनप्रीत उनके गाल पर किस कर रहे हैं। अन्य फोटोज में दोनों कैमरे की ओर देखते हुए पोज दे रहे हैं। नेहा ने इसके साथ बताया कि वह पति के साथ छुट्टियों पर गई थीं और यह उनका बेस्ट वेकेशन था। नेहा ने कैप्शन में लिखा- 'पति के साथ बेस्ट छुट्टियां बिताने के बाद वापस शहर में।' उन्होंने रोहनप्रीत को टैग किया है। कमेंट सेक्शन में रोहनप्रीत ने कहा, 'क्या कमाल की ट्रिप थी माई लव?' 

फैन्स ने ली राहत की सांस
टोनी कक्कड़ ने कमेंट कर कहा- 'कितने प्यारे दोनों।' एक यूजर ने लिखा, 'अच्छा हुआ बहन तुमने पोस्ट डाल दी। नहीं तो इन लोगों ने तो तलाक करवा दिया था तुम्हारा।' एक यूजर लिखते हैं, 'मीडिया में आपके तलाक के बारे में सुना।' एक ने कहा, 'यार ये लोग भी डर गए तो सोचा जल्दी जल्दी पिक लगा देते हैं नहीं तो लोग हमारा तलाक करवा कर ही मानेंगे।'

 

दो साल पहले हुई थी शादी
बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी। जल्द ही उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया। नेहा और रोहनप्रीत ने 24 अक्टूबर 2020 को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी की। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें