Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़neha kakkar make cow dung cake on saregamapa lil champ stage lets watch funny video

'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' के स्टेज पर एक बच्चे के डिमांड पर नेहा कक्कड़ ने बनाये गोबर के उपले, सिंगर का रिएक्‍शन देख छूट जाएगी हंसी- देखें फनी वीडियो

बॉलीवुड की क्यूट सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन उनका कोई न कोई वीडियो सॉन्ग या डांस दर्शकों को देखने को मिल ही जाया करता है। नेहा खुद भी अपने नटखट अंदाज को सोशल मीडिया...

Radha Sharma लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 4 Aug 2020 01:25 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड की क्यूट सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन उनका कोई न कोई वीडियो सॉन्ग या डांस दर्शकों को देखने को मिल ही जाया करता है। नेहा खुद भी अपने नटखट अंदाज को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जो उनके फैंस को खूब भाता है। इन्हीं सब के बीच नेहा का एक वीडियो सोशल इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नेहा नाक-मुंह सिकोड़ते हुए गोबर के उपले बनाते हुए दिख रही हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेहा का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह टीवी के रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स के स्टेज का हैं। वीडियो में नेहा के अवाला स्टेज पर जज के रूप में हिमेश रेशमिया जावेद अली और शो के एंकर मनीष पॉल भी दिखाई दे रहे हैं। सामने आई इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब शो के दौरान एक बच्चे ने नेहा से यह कहा कि वह अपने गांव में दोस्तों के साथ आपके गाने सुनकर गोबर से उपले बनाता है, तो इस पर नेहा काफी खुश हो गईं, लेकिन इसी के साथ ही बच्चे ने सिंगर से उपले बनाने की रिक्वेस्ट कर डाली। जिसके बाद नेहा कक्कड़ उपले बनाने के लिए स्टेज पर आती है। उपले बनाते वक्त नेहा के एक्सप्रेशन देखने लायक है। नेहा उपले बनाते वक्त अपने नाक-मुंह सिकोड़ने लगती है। उनका यह मजेदार वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। 

नेहा का यह वीडियो नेहा फैंस क्लब इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो के अलावा नेहा का एक और वीडियो चर्चा में है। जिसमें वह 'निकले करंट' पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में नेहा कक्कड़ अपने और जस्सी गिल के गाने निकले करंट पर डांस सीखती नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, साथ ही फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।  

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें