Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़neha kakkar defends ex boyfriend himansh kohli says he never cheated on me

नेहा कक्कड़ ने फिर किया एक्स ब्वॉयफ्रेंड का सपोर्ट, बोलीं- कभी धोखा नहीं दिया

Neha Kakkar Defends Ex Boyfriend Himansh Kohli: नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का रिश्ता भले ही खत्म हो चुका हो। लेकिन बॉलीवुड में अभी भी इनके रिश्ते की चर्चा होती है। जिसकी वजह खुद नेहा कक्कड़ हैं।...

लाइव हिंदुस्तान नई दिल्लीTue, 26 Feb 2019 06:39 PM
share Share
Follow Us on

Neha Kakkar Defends Ex Boyfriend Himansh Kohli: नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का रिश्ता भले ही खत्म हो चुका हो। लेकिन बॉलीवुड में अभी भी इनके रिश्ते की चर्चा होती है। जिसकी वजह खुद नेहा कक्कड़ हैं। दरअसल, जब से नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का ब्रेकअप हुआ है। वो अपना दर्द और तकलीफ अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। कई बार तो वो अपने टीवी रियलिटी शो में इमोशनल हो चुकी हैं। जिस वजह से नेहा के कुछ फैंस हिमांश को बुरा-भला कहने लगे थे। लेकिन इस पर नेहा का रिएक्शन काफी शॉकिंग है। क्योंकि, रिश्ता टूटने के बाद भी वो यहां हिमांश को सपोर्ट कर रही हैं।

नेहा बोलीं- हिमांश ने धोखा नहीं दिया है...
नेहा कक्कड़ ने कुछ देर पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके सफाई दी है कि उन्होंने ये कभी नहीं कहा कि हिमांश ने उन्हें धोखा दिया है। उन्होंने केवल यह बताया था कि ब्रेक-अप के बाद वो थोड़ी दुखी हैं। नेहा कक्कड़ ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा है, ‘मैंने कुछ आर्टिकल ऑनलाइन पढ़े हैं जो कि पूरी तरह से फेक और मन को दुखी देने वाले हैं। मैंने यह कहा था कि मैं दुखी हूं लेकिन मैंने यह कभी नहीं कहा कि मुझे धोखा दिया गया है। जहां तक बाद लोयलिटी की है तो हिमांश उसमें एक नम्बर इंसान हैं। लोग हिमांश पर झूठे आरोप लगाना बंद कर दें। हम किसी के बारे में अगर जानकारी नहीं रखते हैं तो हमें उसके बारे में झूठ नहीं फैलाना चाहिए।’

लंदन में गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखे वरुण धवन, इस साल कर सकते हैं शादी

— Neha Kakkar (@iAmNehaKakkar) February 26, 2019

बता दें कुछ दिनों पहले एक वेबसाइट से बात करते हुए नेहा ने बताया था कि, ‘यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय है। जी हां, मैं डिप्रेशन में थी और मुझे यह फैक्ट एक्सेप्ट करने में वक्त लगा था। हालांकि मैं अभी केवल यही कहना चाहती हूं कि मैं सिंगल हूं और खुश हूं। जब मैं हिमांश के साथ रिश्ते में थी तब अपने परिवार और दोस्तों को वक्त नहीं दे पाती थी। मैं अपना सारा वक्त उस इंसान को दे रही थी, जो इसके लायक नहीं था।’

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें