नेहा कक्कड़ के इंस्टाग्राम पर हुए 40 मिलियन फॉलोअर्स, वीडियो शेयर कर दिया फैन्स को सरप्राइज
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने कई सुपरहिट गाने गाए हैं। उनके गानों को बहुत पसंद किया जाता है। सोशल मीडिया पर भी नेहा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में नेहा कक्कड़ ने एक वीडियो...
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने कई सुपरहिट गाने गाए हैं। उनके गानों को बहुत पसंद किया जाता है। सोशल मीडिया पर भी नेहा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में नेहा कक्कड़ ने एक वीडियो शेयर कर फैन्स का शुक्रिया अदा किया है। दरअसल, नेहा कक्कड़ के इंस्टाग्राम पर 40 मिलियन (4 करोड़) फॉलोअर्स हो गए हैं, जिसकी खुशी में उन्होंने केक कट किया।
वीडियो शेयर करते हुए नेहा लिखती हैं कि 40 मिलियन, क्या यह सपना है? शायद भगवान की कृपा है। आप लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया। हर एक को, जिसने मुझे यहां तक पहुंचाया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेहा क्ककड़ हैप्पी 40 मिलियन टू मी गाती भी नजर आ रही हैं।
आपको बताते चलें कि बॉलीवुड की क्यूट सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर कई बार कॉन्ट्रोवर्सी में भी आई हैं। कभी ब्वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से ब्रेकअप को लेकर तो कभी आदित्य नारायण से फेक शादी की बात को लेकर। इसके अलावा सिंगर ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह सोशल मीडिया से दूरी बना रही हैं। उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की थी, लेकिन बाद में डिलीट कर दी थी।
सिंगर ने इंस्टाग्राम पर दूरी बनाने की जानकारी देते हुए लिखा था, ''मैं सोने जा रही हूं। प्लीज मुझे तब उठाना जब यह दुनिया बेहतर हो जाए। वह दुनिया जिसमें फ्रीडम, लव, रिस्पेक्ट, केयर, फन, स्वीकार्यता और अच्छे लोग हो। घृणा, भाई-भतीजावाद, ईर्ष्या, धौंस जमाने वाले लोग, हत्या, आत्महत्या, बुरे लोग न हो। गुड नाइट। चिंता मत करो। मैं मर नहीं रही हूं। बस कुछ दिनों के लिए दूर जा रही हूं। अगर किसी को मेरी बात बुरी लगी हो तो मुझे माफ करना। मैं इसे काफी समय से महसूस कर रही हूं, लेकिन बोल नहीं पा रही हूं। मैं बस खुश रहने की पूरी कोशिश कर रही हूं, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। मैं एक इंसान हूं और बहुत भावुक भी हूं। इसलिए ये सब मुझे दुख पहुंचाते हैं। चिंता मत करो, मैं ठीक हूं। आप सभी को ढेर सारा प्यार।''
गौरतलब है कि नेहा ने इस पोस्ट को लिखने के तीन दिन बाद ही सोशल मीडिया पर वापसी की।