Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Neha Kakkar: Blush On Paaji: Rohanpreet Singh: Name Says Mujhe Sharam A Rahi Hai: Video Viral:

‘पाजी’ के बारे में पूछने पर नेहा कक्कड़ ने यूं किया रिएक्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की वायरल हुईं रोका सेरेमनी की फोटोज से लेकर अब तक के वीडियोज तक, इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरते आए हैं। दोनों ने ही फैन्स को अपनी जोड़ी का दीवाना बनाया है। हाल ही में...

Khushboo Vishnoi हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 8 Feb 2021 02:18 PM
share Share
Follow Us on

सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की वायरल हुईं रोका सेरेमनी की फोटोज से लेकर अब तक के वीडियोज तक, इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरते आए हैं। दोनों ने ही फैन्स को अपनी जोड़ी का दीवाना बनाया है। हाल ही में मुंबई में नेहा कक्कड़ स्पॉट की गईं। फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में नेहा काफी क्यूट लग रही थीं। पैपराजी ने नेहा कक्कड़ से पूछा कि ‘पाजी’ कहां हैं?

इस पर नेहा कक्कड़ पहले तो शर्माईं, फिर बोलीं- पाजी किसे कह रहे हो मुझे पता है और कौन होगा, मुझे शर्म आ रही है। यह बोलकर नेहा अपनी गाड़ी में बैठ जाती हैं। मालूम हो कि 7 फरवरी को नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने शादी के बाद पहला रोज डे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर नेहा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें लिखा था, “तुम मुझे पूरा करते हो, रोहनप्रीत सिंह। हैप्पी रोज डे। रोहू और मेरे नेहार्ट्स।”

इस पर रोहनप्रीत सिंह ने रिप्लाई करते हुए लिखा था, “वाओ बाबू, मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है। आपने मुझे दुनिया की हर एक खुशी दी है। मेरे प्यार, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया, हर चीज के लिए।”

Bigg Boss 14: राहुल वैद्य और दिशा परमार इस महीने रचाएंगे शादी, मां गीता वैद्य ने किया कन्फर्म

गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने 24 अक्टूबर, 2020 को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। इन्होंने सेलिब्रेशन दिल्ली में किया था। सोशल मीडिया पर नेहा और रोहनप्रीत की शादी के कई फोटोज और वीडियोज वायरल हुए थे। दोनों रिलेशनशिप में सॉन्ग ‘नेहू द व्याह’ के दौरान आए थे। पहली मुलाकात गाने की शूटिंग के दौरान ही हुई थी।  

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें