Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Neha Kakkar Birthday Special Singer charge for one Bollywood song net worth in 2022 read details - Entertainment News India

Neha Kakkar Birthday: कभी जगराते में गाकर घर चलाती थीं नेहा कक्कड़, आज करोड़ों में है नेटवर्थ

Neha Kakkar Birthday Special: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ एक गाने के लिए लाखों रुपये चार्ज करती हैं। आज उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है। एक समय ऐसा था जब वह जगराते में गाना गाकर घर का खर्चा चलाती थीं।

Garima Singh टीम, लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 June 2022 09:19 AM
share Share
Follow Us on

अपने टैलेंट के दम पर म्यूजिक इंडस्ट्री में गर्दा उड़ाने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ आज अपना 34वां बर्थडे (Neha Kakkar Birthday) सेलिब्रेट करने वाली हैं। नेहा कक्कड़ ने कड़ी मेहनत करके आज वो खास मुकाम हासिल किया है जिसे पाना हर एक सिंगर का सपना होता है। यह बात भी किसी ने नहीं छिपी है कि इस समय सफलता का स्वाद चख रही नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की जिंदगी संघर्षों से भरी रही। बहन सोनू कक्कड़ के साथ मिलकर नेहा जगरातों में भजन गाती थी। दोनों ने लंबे समय तक इसी के जरिए कमाई करके घर का खर्चा चलाया। इसके बाद नेहा कक्कड़ की किस्मत ने तब पलटी मारी जब उन्होंने सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल में हिस्सा लिया। इस शो का खिताब तो नेहा को नहीं मिला, लेकिन इसकी बदौलत उन्हें वह राह मिल गई जिस पर चलने के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज नेहा एक गाने के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करती हैं और उनकी नेटवर्थ जानकर तो आपके होश ही उड़ जाएंगे। 

नेहा के पास नहीं है काम की कमी
इस समय बॉलीवुड की लगभग हर चौथी फिल्म में नेहा कक्कड़ के गाने जरूर होते हैं। वहीं नेहा कक्कड़ रिएलिटी शो में बतौर जज बनकर भी खूब कमाई कर लेती हैं। नेहा कक्कड़ की नेटवर्थ 33 करोड़ रुपये के आसपास है। एक गाने के लिए नेहा तकरीबन 25 लाख रुपये चार्ज करती हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो नेहा की सालाना कमाई 30 करोड़ के आसपास बैठती है। फिल्मों में गाने के अलावा नेहा कक्कड़ स्टेज शोज के जरिए भी खूब कमाई करती हैं। 

इन गानों से मिली पहचान 
नेहा कक्कड़ ने कई ऐसे गाने गाए हैं जिन्होंने महीनों तक म्यूजिक चार्ट्स में धमाल मचाया। कर गई चुल, माही वे, दिलबर, गर्मी, ओ साकी साकी और गली गली गान की बदौलत नेहा कक्कड़ ने लाखों-करोड़ों दिलों को जीत लिया। आज नेहा कक्कड़ की गिनती बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में होती है।  

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें