Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Neha Kakkar and Rohanpreet Singh kissed on second wedding anniversary

वेडिंग एनिवर्सिरी पर रोमांटिक हुए नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह, किया KISS

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने सोमवार को दिवाली के साथ अपनी वेडिंग एनिवर्सिरी भी सेलिब्रेट की। नेहा ने फैन्स के साथ अपनी ये खुशी साझा की है। दिवाली पर नेहा ने तस्वीरें शेयर की हैं।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 25 Oct 2022 08:47 PM
share Share
Follow Us on

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने सोमवार को दिवाली के साथ अपनी वेडिंग एनिवर्सिरी भी सेलिब्रेट की। नेहा ने फैन्स के साथ अपनी ये खुशी साझा की है। दिवाली पर नेहा ने परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। जश्न के इस मौके पर सभी एक साथ जुटे हैं। नेहा और रोहनप्रीत मैचिंग आउटफिट पहने हैं। नेहा ने बताया कि सभी के आउटफिट उन्होंने तैयार किया है। उन्होंने एक डांसिंग वीडियो भी शेयर किया और अपने फैन्स को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं।

परिवार के सदस्य आए नजर


नेहा ने व्हाइट कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट पहना है। इसके ऊपर उन्होंने ग्रीन दुपट्टा और ग्रीन चूड़ियां कैरी की हैं। रोहनप्रीत ऑफ व्हाइट कलर के कुर्ता, पैजामा और ग्रीन पगड़ी में हैं। नेहा ने फैमिली फोटो भी साझा की जिसमें उनके भाई टोनी कक्कड़, उनके माता-पिता नीति कक्कड़ और ऋषिकेश कक्कड़ हैं।

शेयर किया वीडियो


नेहा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कपल एक दूसरे को किस कर रहा है। नेहा ने कैप्शन दिया, हमें शादी की बधाई। नेहा वीडियो में रोहनप्रीत से कहती हैं, ‘लव यू।‘ दोनों साथ में हैप्पी दिवाली कहते हैं और अंत में नेहा बैकग्राउंड में बज रहे गाने पर डांस करती हैं। 
 

फैन्स ने दी बधाई


वीडियो पर एक फैन ने लिखा, आप दोनों बहुत ही क्यूट हैं। एक अन्य ने कहा, हैप्पी एनिवर्सिरी, गॉड ब्लेस यू। एक यूजर लिखते हैं, हमेशा साथ में खुश रहिए।

 

बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत ने 24 अक्टूबर 2020 को शादी के बंधन में बंधे। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें