Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Neha Kakkar and Rohanpreet Singh dance their hearts out at Roka ceremony watch video

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का हुआ 'रोका', सेरेमनी में कपल ने जमकर किया डांस, देखें वीडियो

फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ व्बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच नेहा ने सोशल मीडिया पर रोहनप्रीत के साथ हुई रोका सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे बहुत पसंद...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 20 Oct 2020 05:37 PM
share Share
Follow Us on

फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ व्बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच नेहा ने सोशल मीडिया पर रोहनप्रीत के साथ हुई रोका सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। वीडियो में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। 

वीडियो में नेहा शिमरी आउटफिट में नजर आ रही हैं, वहीं रोहनप्रीत ने पीच और व्हाइट कलर का कुर्ता पहन रखा है। इसके साथ ही उन्होंने पिंक कलर की पगड़ी पहनी है। दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत ढोल-नगाड़ों की धुन पर जबरदस्त डांस करते हुए दिखाई दिए।  

नेहा ने रोका सेरेमनी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'नेहू दा व्याह कर रिलीज हो रहा है। तब तक मेरे फैन्स और 'नेहूप्रीत' लवर्स के ल‍िए एक छोटा तोहफा। हमारे रोका सेरेमनी का क्लिप। मैं रोहनप्रीत और परिवार से बहुत प्यार करती हूं। शुक्रिया मिसेज एंड मिस्‍टर कक्‍कड़, मतलब मम्‍मी-पापा इस शानदार सेरेमनी के लिए।' इस वीडियो को 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

इससे पहले नेहा ककक्ड़ ने रोहनप्रीत सिंह के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया था। यह वीडियो उस वक्त का है जब नेहा पहली बार रोहनप्रीत के पैरेंट्स से मिली थीं। वीडियो में आप देखेंगे कि नेहा और रोहन ने एक-दूसरे के हाथ पकड़ा है और दोनों काफी खुश दिख रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, जिस दिन रोहनप्रीत ने अपने पैरेंट्स और परिवार से मिलवाया। लव यू रोहनप्रीत।

नोरा फतेही और गुरु रंधावा का गाना नाच मेरी रानी रिलीज, यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा वीडियो

वीडियो पर रोहनप्रीत ने कमेंट किया, तुम्हारा हाथ पकड़कर ऐसा लगा कि जैसे मुझे पूरी दुनिया मिल गई। तुम मेरी जिंदगी बन गई हो और मुझे तुमसे बहुत प्यार हो गया है। आई लव यू सो मच। तुम मेरी क्वीन हो, मेरा सब कुछ हो।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें