Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Neha Kakkar and Falguni Pathak dancing together amid maine payal hai chhankai controversy

साथ में डांस करती दिखीं नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक, यूजर्स हैरान, बोले- ‘क्या दिखावा है यार’

मैंने पायल है छनकाई... ओ सजना गाने को लेकर नेहा कक्कड़ को इन दिनों ट्रोल किया जा रहा है। फाल्गुनी पाठक ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की। अब एक वीडियो में दोनों को साथ देखा गया जिसमें वो डांस कररही हैं।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSun, 25 Sep 2022 10:07 PM
share Share
Follow Us on

नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक के बीच सोशल मीडिया पर अनबन देखी गई। नेहा कक्कड़ का गाना ‘मैंने पायल है छनकाई... ओ सजना’ रिलीज किया गया है। जिसके बाद नेहा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं मूल गाने की सिंगर फाल्गुनी पाठक ने भी नाराजगी जाहिर की। फाल्गुनी ने कहा कि उनका बस चलता तो वो लीगल एक्शन लेतीं लेकिन उनके पास राइट्स  नहीं हैं। उनका कहना था कि ऐसे आइकॉनिक गानों को इस तरह बर्बाद नहीं करना चाहिए। उधर नेहा कक्कड़ भी जवाब देने में पीछे नहीं रहीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जो लोग उनकी खुशी से खुश नहीं हैं वो उन्हें जमकर ट्रोल  कर रहे हैं। दोनों के बीच जमकर बवाल चल रहा है लेकिन अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसके बाद यूजर्स भी कन्फ्यूज हो गए हैं।

गाने पर थिरकती दिखीं दोनों


‘इंडियन आइडल 13’ प्रसारित हो रहा है। इसका एक प्रोमो वीडियो सोनी टीवी के आधिकारिक चैनल पर शेयर किया गया है। वीडियो में फाल्गुनी और नेहा कक्कड़ साथ में डांस करती नजर आ रही हैं। फाल्गुनी गाना गाती हैं उसके बाद नेहा इस पर थिरकती हैं। दोनों के अलावा वीडियो में आदित्य नारायण और हिमेश रेशमिया भी हैं।

नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी के लिए कहीं ये बातें


फाल्गुनी के लिए नेहा कक्कड़ कहती हैं, ‘बहुत ही अच्छा दिन है आज। थियेटर राउंड है।  इसकी शुरुआत हम माता रानी का नाम लेकर करें। उससे ज्यादा खूबसूरत कुछ और हो नहीं सकता। हमारे बीच लीजेंड्री फाल्गुनी मैम आई हैं।‘

वीकेंड पर प्रसारित होता है शो


सोनी टीवी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘इंडियन आइडल के मंच पर होगी गरबा नाइट विद फाल्गुनी पाठक। देखिए इंडियन आइडल 13, थियेटर राउंड में। इस शनिवार और रविवार, रात 8 बजे, सिर्फ सोनी पर।‘

यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘स्वीट वाइस वाओ, कॉपी करने वाले की बेइज्जती कर दी।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘सॉन्ग को फेमस करवाने के लिए क्या क्या करते हैं ये लोग... पहले सोशल मीडिया पर लड़ के अटेंशन लेते हैं फिर एक साथ टीवी पर परफॉर्म करते हैं, क्या दिखावा है यार।‘ वहीं एक यूजर ने नेहा का सपोर्ट भी किया और कहा, ‘नेहा कह रही हैं  लीजेंड्री फाल्गुनी मैम और लोग उनहें ट्रोल कर रहे हैं। सॉन्ग के प्रमोशन के लिए कोई इतना भी नीचे मत गिरो।‘ 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें