Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़navya naveli nanda shares bhopal trip photos eating street food and chaat people appreciate her grey hair

भोपाल की गलियों में चाट-पकौड़ी खाती दिखीं अमिताभ बच्चन की नातिन, लोग बोले- बाल किसने काटे?

Navya Naveli Photos: नव्या नवेली भोपाल ट्रिप पर थीं। नव्या ने कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इनमें वह चाट खाती दिख रही हैं और हेयरकट भी करवाया। चौथी फोटो ने सबका ध्यान खींचा

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईThu, 1 Dec 2022 10:19 AM
share Share
Follow Us on

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भले फिल्मों में नहीं पर वह सोशल मीडिया पर पॉप्युलर हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लोगों को अपनी भोपाल ट्रिप की झलक दी है। नव्या ने कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें वह शहर की गलियों में मस्ती करती दिख रही हैं। उन्होंने कुछ फेमस स्ट्रीट फूड्स की झलक भी दिखाकर अपने फॉलोअर्स के मुंह में पानी ला दिया। इन तस्वीरों को देख लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं हेयरकट वाली तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा है। 

नव्या ने खाए स्ट्रीट फूड

नव्या नवेली नंदा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। बच्चन फैमिली से ताल्लुक होने के बाद भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह महिलाओं से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती हैं। उनके एम्पावरमेंट पर भी अक्सर बोलती हैं। नव्या ने अपनी भोपाल ट्रिप की तस्वीरें पोस्ट की हैं। नव्या की पहली तस्वीर में लोगों का ध्यान उनके सफेद बाल ने खींचा है। इसके पहले भी वह ग्रे हेयर न छिपाने के लिए चर्चा में आ चुकी हैं। इसके बाद शॉपिंग मार्केट की फोटो है। फिर नव्या स्ट्रीट फूड खाती दिख रही हैं। चौथी फोटो में नव्या हेयरकट करवा रही हैं। कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में पूछा है कि बाल किससे कटवा रही हैं? उन्होंने खाने की कुछ और तस्वीरें पोस्ट की हैं। फेमस स्ट्रीटफूड राम लड्डू की फोटो भी है। 

लोगों ने की नव्या की तारीफ

नव्या की तस्वीरें उनके फॉलोअर्स को काफी पसंद आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा है, चाट की फोटो दिखाकर आप हमें टॉर्चर कर रही हैं। कुछ लोगों ने उन्हें भोपाल की फेमस चाट और स्नैक्स की दुकानों के नाम सुझाए हैं। कई लोगों ने नव्या की तारीफ की है कि वह अपने सफेद बालों को छिपाती नहीं हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें