Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Nadeem-Shravan fame Music composer Shravan Rathod is very critical after testing positive for Covid-19

कोरोना के शिकार हुए संगीतकर श्रवण राठौड़ की हालत गंभीर, आईसीयू में भर्ती

बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर जोड़ी नदीम-श्रवणर की जोड़ी के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जोड़ी के श्रवण राठौड़ कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 19 April 2021 04:13 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर जोड़ी नदीम-श्रवणर की जोड़ी के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जोड़ी के श्रवण राठौड़ कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं अब खबरें ये भी हैं कि उनके परिवार के अन्य सदस्यों की भी कोविड-19 की जांच कराई जा रही है।  

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, श्रवण को कोरोना पॉजिटिव होने के कारण से इलाज के लिए मुंबई के एस.एल. रहेजा अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के अलावा उनको अन्य बीमारियां भी हैं, जिसके कारण से उनकी हालत इस वक्त नाजुक बनी है।

 

दुआ कर रहे हैं फैंस

बता दें कि श्रवण राठौड़ बॉलीवुड के जाने माने संगीतकर हैं जिन्होंने कई सारे हिट गानों को कंपोज किया है। इनमें दिल मानता नहीं, फूल और कांटें, हम हैं राही प्यार के, सड़क, दीवाना और परदेस जैसी नामचीन फिल्में शामिल हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड फोटोग्राफर बिरल भिवानी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर श्रवण राठौड़ को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसपर फैंस श्रवण के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। 

 

ये सितारे भी हो चुके हैं कोरोना के शिकार

बता दें श्रवण राठौड़ से पहले बॉलावुड के कई दिग्गज कलाकार कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। इन कलाकारों में अक्षय कुमार, आमिर खान , भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर, का नाम शामिल है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें