Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़nadeem saifi reacts on shravan rathore demise says my shanu is no more her wife and son are unwell

श्रवण राठौड़ के निधन का दर्द संभाल नहीं पा रहे नदीम, बोले- मेरा शानू चला गया

पॉपुलर म्यूजिक कम्पोजर जोड़ी नदीम-श्रवण में से श्रवण का गुरुवार रात निधन हो गया। कोरोना रिपोर्ट्स हैं कि कोरोना कॉम्प्लिकेशंस की वजह से उनकी जान चली गई। नदीम ने अब अपने दोस्त को खोने पर दुख जताया है।...

Kajal Sharma टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 April 2021 09:37 AM
share Share

पॉपुलर म्यूजिक कम्पोजर जोड़ी नदीम-श्रवण में से श्रवण का गुरुवार रात निधन हो गया। कोरोना रिपोर्ट्स हैं कि कोरोना कॉम्प्लिकेशंस की वजह से उनकी जान चली गई। नदीम ने अब अपने दोस्त को खोने पर दुख जताया है। वहीं श्रवण के जाने पर अक्षय कुमार, सलीम मर्चेंट और अदनान सामी ने भी श्रद्धांजलि दी।


साथ में दिए कई हिट गाने

जोड़ी नदीम-श्रवण के नाम से फेमस थी और बॉलीवुड फिल्मों को कई हिट गाने दिए। इनमें आशिकी, साजन, राजा हिंदुस्तानी, धड़कन और परदेस शामिल हैं। श्रवण एसएल रहेजा अस्पताल में भर्ती थे। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी। हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके बेटे ने मीडिया को इसकी सूचना दी।


दोस्त को याद कर हुए इमोशनल


नदीम ने एक लीडिंग डेली को बताया, मेरा शानू अब नहीं है। हमने एक-साथ पूरी जिंदगी देखी थी। हमने उतार-चढ़ाव देखे। हम कई तरीकों से एक साथ बड़े हुए। हम हमेशा टच में रहे और कितनी भी दूरी रही हो, हमें अलग नहीं कर पाई। ये सब बताते हुए मुझे बहुत तकलीफ हो रही है लेकिन मेरा दोस्त, मेरा साथी, मेरा कई साल का पार्टनर अब नहीं है। बहुत खालीपन छोड़ गया। मैंने उसके बेटे से बात की उसे संभालना मुश्किल था।

 

अलविदा ना कह पाने का अफसोस

नदीम ने बताया, बीते कुछ दिनों से जब श्रवण की तबीयत बिगड़ने लगी तो हम लगातार टच में थे। उनकी पत्नी और बेटा भी ठीक नहीं है और अस्पताल में है। मैं बहुत असहाय महसूस कर रहा हूं कि उनके साथ खड़ा नहीं रह सका, ना दोस्त को अलविदा कह सका।

 

 

— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 23, 2021

 

 

— salim merchant (@salim_merchant) April 22, 2021

 

 

— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) April 22, 2021

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें