Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़naagin 3 and kumkum bhagya and kapil sharm show is toppers on trp list week 18 2019

टीआरपी लिस्ट: ‘नागिन 3’ की छलांग से नीचे गिरा कपिल शर्मा का शो, टॉप-1 में है ‘कुमकुम भाग्य’

टीवी सीरियल की 18वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति स्टारर 'नागिन-3' इस हफ्ते में सबपर भारी पड़ा है। शो ने 34.6 पॉइंट रेटिंग के साथ पहला पायदान...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 10 May 2019 01:32 PM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल की 18वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति स्टारर 'नागिन-3' इस हफ्ते में सबपर भारी पड़ा है। शो ने 34.6 पॉइंट रेटिंग के साथ पहला पायदान हासिल किया है। जल्द ही शो में मौनी रॉय भी नजर आने वाली हैं। शो में नए ट्विस्ट के मुताबिक मौनी की एंट्री होगी। जो कि शो की टीआरपी को और बढ़ा सकती है। वहीं 'ये रिश्ते हैं प्यार के' सीरियल ने 32.0 रेटिंग के साथ दूसरी पॉजीशन हासिल की है।

 हर बार टॉप में रहने वाले शोज 'कसौटी जिंदगी की-2', 'द कपिल शर्मा शो' और 'ये उन दिनों की बात है' इसबार लिस्ट में नीचे आ गए हैं। वहीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो ने भी टॉप-10 लिस्ट में जगह बना ली है। 

  •  कुमकुम भाग्य
  • नागिन 3
  • कुंडली भाग्य
  • कसौटी जिंदगी की 2
  • कुल्फी कुमार बाजेवाला
  • ये रिश्ता क्या कहलाता है
  • द कपिल शर्मा शो
  •  तुझसे हैं राब्ता
  •  सुपर डांसर 3
  •  तारक मेहता का उल्टा चश्मा

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें