Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Mithun Chakraborty viral video from Movie Ilaaka saying tere naam ka kutta palu - Entertainment News India

Mithun Chakraborty Video: 'तेरे नाम का कुत्ता पालूं', देखें मिथुन चक्रवर्ती का सुपर फनी वीडियो

मिथुन के कई थ्रोबैक फोटोज- वीडियोज पर सामने आते हैं, जिन्हें फैन्स पसंद करते हैं। इस बीच मिथुन का एक वीडियो सामने आया है, जिस में वो स्वैग के साथ कहते दिख रहे- तेरे नाम का कुत्ता पालूं।

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईSat, 15 Oct 2022 05:32 AM
share Share

बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty)  अब भले ही सिनेमाई दुनिया से थोड़ा दूर रहते हैं, लेकिन एक वक्त था जब उनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार होता था। मिथुन चक्रवर्ती अपनी दमदार एक्टिंग और जोरदार एक्शन के साथ ही बेहतरीन डांस के लिए भी जाने जाते हैं। मिथुन चक्रवर्ती के अब भी कई बार थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आते हैं, जिन्हें फैन्स पसंद करते हैं। इस बीच मिथुन का एक वीडियो सामने आया है, जिस में वो स्वैग के साथ बार बार कहते दिख रहे हैं- 'तेरे नाम का कुत्ता पालूं।'

क्या है मिथुन चक्रवर्ती का वीडियो
दरअसल सोशल मीडिया पर मिथुन चक्रवर्ती का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती की एक फिल्म के कुछ डायलॉग्स को एडिट करके एक साथ दिखाया गया है। वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती हर बात के जवाब में कहते हैं- 'तेरे नाम का कुत्ता पालूं।' कभी वो कहते हैं- 'बात के नाम का कुत्ता पालूं', तो कभी कहते हैं- 'लफड़े के नाम का कुत्ता पालूं', तो कभी कहते हैं- 'टक्कर के नाम का कुत्ता पालूं।' मिथुन का ये वीडियो वाकई काफी फनी दिख रहा है।

 

कौनसी फिल्म का है डायलॉग
बता दें कि इस क्लिप में मिथुन की जिस फिल्म का डायलॉग्स को एडिट किया गया है, उस फिल्म का नाम इलाका है। इलाका, साल 1989 में रिलीज हुई थी। जिस में मिथुन के साथ ही साथ संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, अमृता सिंह, ओम पुरी, राखी, अमरीश पुरी और जॉनी लीवर प्रमुख किरदारों में थे। वहीं फिल्म में धर्मेंद्र का भी स्पेशल अपीरियंस था। इस फिल्म के निर्देशक अजीज सेजवाल हैं। फिल्म में मिथुन के इस 'कुत्ता पालूं' डायलॉग वाले स्वैग को दर्शकों ने पसंद किया था।

मिथुन का स्टारडम
गौरतलब है कि मिथुन का जन्म 16 जून 1950 को कलकत्ता में हुआ था। मिथुन ने 1976 में मृग्या से डेब्यू किया था। इसके लिए मिथुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था। 1982 में रिलीज हुई फिल्म डिस्को डांसर से मिथुन को कमर्शियली फेम मिला। इसके बाद उन्होंने सुरक्षा, साहस, वारदात, वांटेड, बॉक्सर, प्यार झुकता नहीं, प्यारी बहना, अविनाश, डांस डांस, प्रेम प्रतिज्ञा, मुजरिम, अग्निपथ, जल्लाद और द डॉन जैसी कई फिल्मों में काम किया। मिथुन ने अपने करियर में करीब 350 फिल्मों में काम किया और कई अवॉर्ड्स जीते। मिथुन ने सिनेमाई दुनिया में ऐसा कमाल किया कि एक वक्त पर उनका स्टारडम अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा था। सिनेमा के अलावा मिथुन ने राजनीति में भी अपना दम दिखाया है। मिथुन अपनी एक्टिंग के अलावा अपने जोरदार डांस के लिए भी जाने जाते थे और बीते कुछ सालों में उन्होंने कुछ डांस शोज में बतौत सुपर जज भी काम किया।

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख