'पैसा सस्ता हो गया है...', फिल्मों के 100 करोड़ कमाने पर बोले मिथुन चक्रवर्ती, डिस्को डांसर 2 पर भी दिया जवाब
Mithun Chakraborty on Disco Dancer 2: इंडियन सिनेमा में अपने स्वैग से हर किसी का दिल जीतने वाले मिथुन चक्रवर्ती के करियर की सबसे बड़ी हिट डिस्को डांसर रही। क्या वो डिस्को डांसर 2 बनाएंगे?
मिथुन चक्रवर्ती ने एक ओर जहां अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज किया तो वहीं डांस से सिनेमा को ही एक नई पहचान दी। 1982 में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर रिलीज हुई, जिस में उन्होंने जिमी का किरदार निभाया था। इस फिल्म के बाद मिथुन चक्रवर्ती सुपरहिट हुए और उन्हें इंडियन सिनेमा का डिस्को आइकन कहा जाने लगा। फिल्म को रिलीज हुए 41 साल पूरे हो गए हैं, ऐसे में उन्होंने फिल्म से जुड़ी यादें साझा कीं और उसके कलेक्शन का भी जिक्र किया।
पैसा सस्ता हो गया है
80 के दशक में रिलीज हुई डिस्को डांसर के बारे में मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा कि उन्हें यकीन होता है कि फिल्म ने उस वक्त 100 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। मिथुन कहते हैं, 'मुझे तो लगा था- इतना पैसा बाप रे।' मिथुन ने आगे कहा कि अब अगर फिल्में 100 करोड़ से कम का बिजनेस करती हैं तो उन्हें फ्लॉप ही माना जाता है। मिथुन कहते हैं कि अगर उस वक्त कोई फिल्म अपने इलाके में 3-4 करोड़ का बिजनेस कर लेती थी तो उसे ब्लॉकबस्टर कहा जाता था। वहीं कुल मिलाकर बिजनेस अगर 50-55 करोड़ का है, तो यकीन ही नहीं होता था। 'अब अगर फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं छूती है तो लोग कहते हैं- हां ठीक है। आज कल शायद पैसा बहुत सस्ता हो गया है।'
डिस्को डांसर 2 पर क्या बोले मिथुन
कुछ वक्त पहले रिलीज हुई गदर 2 काफी बड़ी हिट साबित हुई। ऐसे में मिथुन से डिस्को डांसर 2 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिल्म को एक ही बार उस तरह की सक्सेस मिलती है। मिथुन कहते हैं- 'वो बस हो गया उस टाइम पे। वो अमर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। जब तक हम रहेंगे... अगर हम नहीं भी रहेंगे तो भी डिस्को डांसर रहेगी। वो पहली म्यूजिकल डांसिंग फिल्म थी। उसने मुझे म्यूजिकल स्टार नहीं बनाया बल्कि डांसिंग सुपरस्टार बनाया। आज के वक्त में कोई भी सिर्फ डांस पर फिल्म बनाने का रिस्क नहीं लेगा। वो रिस्क सुभाष जी ने लिया था और अच्छा फल मिला।'
आज भी हिट है फिल्म का म्यूजिक
बता दें कि डिस्को डांसर को आज भी बप्पी लहरी के कमाल के साउंडट्रैक के लिए याद किया जाता है और उसका म्यूजिक आज भी हिट है। फिल्म के गाने आई एम ए डिस्को डांसर, याद आ रहा है और जिम्मी जिम्मी आज भी पार्टीज की शान होते हैं। बप्पी लहरी के म्यूजिक और मिथुन चक्रवर्ती के स्वैग ने इन गानों को अमर कर दिया है। गौरतलब है कि फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के किरदार का नाम अनिल था।