Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़mithun chakraborty reaction on people boycotting the kashmir files says they got answer today - Entertainment News India

'कश्मीर फाइल्स' के ऑस्कर में जाने पर बोले मिथुन, कहा- यह फिल्म को 'प्रॉपगैंडा' बताने वालों को जवाब

Mithuh Chakraborty: मिथुन ने सधी हुई जुबान में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए टाइम्स नाउ से कहा, "मैं कोई विवादास्पद बयान नहीं दूंगा। बहुत दुख होता है जब फिल्म को एक थिएटर में अनुमति नहीं दी जाती है।"

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Jan 2023 05:51 PM
share Share

'द कश्मीर फाइल्स' के ऑस्कर्स की रिमांइडर लिस्ट में शामिल होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने इस फिल्म को 'वल्गर' और 'प्रॉपगैंडा' कहने वालों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि यह सभी आलोचनाओं का जवाब है।

'यह सभी आलोचनाओं का जवाब है'
टाइम्स नाउ से बात करते हुए, मिथुन ने कहा, "बहुत अच्छा लगता है कि कश्मीर फाइल को शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह सभी आलोचनाओं का जवाब है। फिल्म को अश्लील और प्रॉपगैंडा कहने वाली जूरी को आज जवाब मिल गया है। लोगों ने इसे पसंद किया है और यह प्रतिक्रिया है।"

इजरायल के राजदूत ने की थी निंदा
दरअसल, गोवा में आयोजित 53वें फिल्म फेस्टिवल समारोह के समापन पर IFFI जूरी हेड और इजरायल के फिल्मकार नदव लैपिड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को वल्गर और प्रॉपगैंडा फिल्म करार दिया था। उन्होंने कहा था कि इस तरह की फिल्म को समारोह में देखकर हैरान हूं। लैपिड के बयान की इजरायल के राजदूत ने भी निंदा की थी। मिथुन ने उनका नाम लिए बिना जवाब दिया है।

मिथुन चक्रवर्ती बोले- बहुत दुख होता है जब...
मिथुन ने सधी हुई जुबान में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए टाइम्स नाउ से कहा, "मैं कोई विवादास्पद बयान नहीं दूंगा। बहुत दुख होता है जब फिल्म को एक थिएटर में अनुमति नहीं दी जाती है, लेकिन ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। भारतीय फिल्मों ने एक लंबा सफर तय किया है और मैं अन्य शॉर्टलिस्ट फिल्मों को भी शुभकामनाएं देता हूं।"

ऑस्कर के लिए गई हैं दुनिया भर की कुल 301 फिल्में
दरअसल द अकैडमी ने ऑस्कर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर 9 जनवरी, 2023 को प्रेस रिलीज जारी की थी। इसमें दुनिया भर की कुल 301 फिल्में शामिल हैं, जो 95वें अकैडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर के लिए योग्य मानी गई हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' भी इस लिस्ट में शामिल है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख