Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़meezaan jafferi speaks on linkup rumors with amitabh bachchan grand daughter navya naveli nanda says it feels awkward

नव्या नवेली नंदा से लिंकअप पर बोले मीजान जाफरी- जलसा जाने में अजीब लगता है, मेरे पेरेंट्स भी पूछते हैं...

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली और मीजान जाफरी के बीच अच्छी दोस्ती है। दोनों एक-दूसरे की तारीफ में सोशल मीडिया पर कॉमेंट्स भी करते हैं। बीते काफी दिनों से उनके बीच लिंक-अप की खबरें सुर्खियां बन रही...

Kajal Sharma टीम लाइव हिंदुस्तान, मुंबईThu, 1 July 2021 08:25 AM
share Share
Follow Us on

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली और मीजान जाफरी के बीच अच्छी दोस्ती है। दोनों एक-दूसरे की तारीफ में सोशल मीडिया पर कॉमेंट्स भी करते हैं। बीते काफी दिनों से उनके बीच लिंक-अप की खबरें सुर्खियां बन रही हैं। अब मीजान ने बताया कि इससे उनको कितना अजीब लगता है। उनके घरवाले भी इस मामले में सवाल करने लगे हैं। 

 

खबरों पर अजीब फील करते हैं मीजान

जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी का नाम अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली से कई साल से जोड़ा जा रहा है। उनका कहना है कि उनके रिलेशनशिप की अफवाहों से चीजें अजीब हो गई हैं। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उनके पेरेंट्स भी पूछते रहते हैं कि दोनों के बीच क्या चल रहा है। 

 

नव्या का नाम घसीटना ठीक नहीं

ईटाइम्स से बातचीत में मीजान ने बताया, लंबा वक्त से किसी ने मुझसे नव्या के बारे में नहीं पूछा। सच कह रहा हूं कि मैं और नव्या बहुत अच्छे दोस्त हैं और मुझे लगता है कि मेरी वजह से कई जगहों पर उनका नाम आ जाता है, ये ठीक नहीं है। यह उनकी प्राइवेट लाइफ है। मैं उनके परिवार के किसी सदस्य पर बात नहीं करना चाहता।

 

जलसा जाने में लगती है झिझक

जब उनसे पूछा गया कि क्या जलसा जाने में उन्हें कभी झिझक होती है? मीजान ने जवाब दिया, हां क्योंकि पपराजी को उनकी कार का नंबर वगैरह पता है और उनको पता चल जाएगा कि मैं कब नव्या से मिलने गया। मीजान कहते हैं कि उनके पिता जावेद जाफरी भी हैरत में हैं कि हो क्या रहा है। कभी-कभी अपने घर में घुसने में भी अजीब लगता है। मेरे पेरेंट्स मुझे अजीब नजरों से देख रहे होते हैं और पूछते हैं कि ये हो क्या रहा है? मेरा जवाब होता है, मुझे खुद नहीं पता। मैं आखिरी बार जलसा तब गया था, जब वहां दिवाली की पार्टी थी। पूरी इंडस्ट्री वहां थी। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें