Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Manoj Muntashir tweet for Adipurush says people emotions have been hurt also called Hanuman ji Prabhu - Entertainment News India

Manoj Muntashir: आदिपुरुष विवाद पर मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी, अब हनुमान जी को भी कहा भगवान, जानें क्या बोले

फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग्स पर इतना बवाल हुआ था कि आखिरकार उन्हें बदल तक दिया गया था। हालांकि उस वक्त लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने फिल्म को सपोर्ट किया था लेकिन अब माफी मांगी है।

Avinash Singh लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSat, 8 July 2023 04:23 AM
share Share

निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष, 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज से पहले जहां दर्शकों में इसको लेकर काफी उत्साह था तो वहीं रिलीज के बाद फिल्म को काफी ट्रोल किया गया। फिल्म के डायलॉग्स को भद्दा कहा गया, और किरदारों के लुक्स की वजह से सनातन धर्म का मजाक उड़ाने तक के आरोप मेकर्स पर लगाए गए। मेकर्स के साथ ही फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने आदिपुरुष को काफी सपोर्ट किया लेकिन अब उन्होंने आखिरकार माफी मांग ली है।

क्या है मनोज मुंतशिर का ट्वीट
मनोज मुंतशिर ने ट्विटर पर आदिपुरुष विवाद पर रिएक्ट करते हुए माफी मांगी है। मनोज मुंतशिर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं।  अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें।'

कैसा है सोशल मीडिया रिएक्शन
लेखक मनोज मुंतशिर को सोशल मीडिया यूजर्स काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'पहले तो बड़ा सपोर्ट कर रहा था, अब क्या हुआ, गिरगिट जैसे रंग बदल रहा।' एक दूसरे ने लिखा, 'दोस्तों इसकी बातों में मत आना, काम मिलना बंद हो गया तो तेवर बदल रहे हैं।' एक ने आदिपुरुष के डायलॉग के अंदाज में लिखा, 'ये तेरी बुआ का बगीचा है, जो पहले हमारे धर्म और भगवानों का मजाक उड़ाया और अब माफी मांगने आया है।' मनोज मुंतशिर के लिए कुछ ट्विटर यूदर्स ने भद्दे शब्दों का भी इस्तेमाल किया है। वहीं कुछ यूजर्स ने उनकी इस माफी को सराहा है।

हनुमान भगवान नहीं, भक्त हैं...
याद दिला दें कि फिल्म रिलीज के बाद मनोज ने हर तरह से खुद को सही साबित करने की कोशिश की थी, जिससे विवाद और बढ़ गया था। मनोज ने ये तक कह दिया था कि हनुमान भगवान नहीं, भक्त हैं । वहीं एक दूसरे बयान में उन्होंने कहा था, 'कुछ लोग हैं जो फ़िल्म को आज से नहीं डे-वन से टारगेट कर रहे हैं। हमने कभी फ़िल्म को शुद्धता के पैमाने पर सेल नहीं किया। हमने आज तक ये नहीं बोला कि हम ऐसी फ़िल्म बना रहे हैं जो प्रामाणिक तौर पर उसी भाषा का प्रयोग कर रही है जो भाषा वाल्मिकी ने लिखी थी। अगर मुझे शुद्धता पर जाना था तो फिर मैं अपनी ग़लती मानता हूं क्योंकि तब इसे संस्कृत में लिखना था और तब मैं लिखता ही नहीं क्योंकि मुझे संस्कृत लिखनी नहीं आती।'

क्या था विवाद
बता दें कि प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष न सिर्फ दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी थी, बल्कि फिल्म से जुड़ी कई चीजों पर लोगों ने आपत्ति भी जाहिर की थी। रावण के लुक से फिल्म के कई डायलॉग्स तक पर खूब विवाद हुआ था। आखिरकार फिल्म के कुछ डायलॉग्स बदले गए थे, लेकिन पूरी आदिपुरुष टीम अधिकतर इस बात पर अड़ी थी कि फिल्म को आज के मुताबिक ढाला गया है। ऐसे में पहली बार मनोज मुंतशिर ने सीधे तौर पर माफी मांगी है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें