बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद CM से मिले एल्विश यादव, खट्टर बोले- हरियाणवियों का दबदबा...
एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद अब वापस घर आ गए हैं। घर आने के बाद वह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिली और उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

एल्विश यादव बिग बस ओटीटी 2 के विनर रहे हैं। उनकी जीत ने ना सिर्फ उनके परिवार, दोस्त और फैंस खुश हैं बल्कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। शो जीतने के बाद अब एल्विश मुंबई से वापस अपने घर आ गए हैं। घर आने के बाद एल्विश सबसे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिले जिनके साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो को मनोहर लाल खट्टर ने ही शेयर किया है।
मुख्यमंत्री का मैसेज
उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा, 'हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी है। बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव से आज संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर भेंट की। उन्हें इस शो को जीतने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।'
इस दौरान एल्विश ट्रेडिशनल नहीं बल्कि कैजुअल लुक में नजर आए। उन्होंने ब्लू कलर का ट्रैक सूट पहना था। एल्विश के फैंस इस पोस्ट को देखकर काफी खुश हैं और कमेंट कर रहे हैं कि सिस्टम है भाई का। तो किसी ने लिखा कि भाई ने ट्रॉफी और दिल दोनों ही जीत लिया है। वहीं किसी ने यह भी पूछा है कि क्या आप आगे जाकर पॉलिटिक्स तो नहीं ज्वाइन करने वाले। एक ने यह भी पूछा कि कहीं आप मुख्यमंत्री को तो मीटअप में बुलाने के लिए नहीं गए।
बड़ा मीटअप
एल्विश ने हाल ही में अपने वीडियो के जरिए अनाउंस किया है कि वह अब बड़ा मीटअप रखेंगे। दरअसल, एल्विश के दोस्त लवकेश कटारिया ने फिनाले से पहले अनाउंस किया था कि अगर एल्विश शो जीत जाएंगे तो अब तक का सबसे बड़ा मीटअप रखा जाएगा। वहां सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स भी नजर आएंगे। वैसे ये तो पक्का है कि कई यूट्यूबर्स तो इसमे आएंगे ही खासकर कि वो जिन्होंने एल्विश का सपोर्ट किया है। इसके अलावा इस इवेंट में एल्विश सभी को थैंक्यू कहेंगे। एल्विश ने कहा कि मैं हाथ जोड़कर सबको थैंक्यू कहूंगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।