जब दिव्यांग लड़के ने मलाइका की कमर पर रख दिया हाथ, इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना यह वीडियो
Malaika Arora Video: मलाइका अरोड़ा जब तस्वीरें खिंचवा रही थीं तभी उनका एक दिव्यांग फैन उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने पहुंच गया। फोटो खिंचवाने के दौरान इस लड़के ने एक्ट्रेस की कमर पर हाथ रख दिया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें उनका एक फिजिकली डिसेबल्ड फैन उनके साथ सेल्फी लेने के दौरान कुछ ऐसा कर देता है कि वहां खड़े पापाराजी समेत एक्ट्रेस का सिक्योरिटी गार्ड भी फौरन रिएक्ट करता है। हालांकि एक्ट्रेस ने इस सिचुएशन को बहुत शांति से हैंडल किया और लोगों का दिल जीत लिया। अब इस वीडियो पर लोग अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
लड़के ने रख दिया मलाइका की कमर पर हाथ
दरअसल मलाइका अरोड़ा सोमवार को जब शूटिंग सेट के पास ही पापाराजी के सामने तस्वीरें खिंचवाने आईं तो उनका यह दिव्यांग फैन उनके साथ सेल्फी खिंचवाने पहुंच गया। तस्वीर खिंचवाने के दौरान इस फैन ने मलाइका अरोड़ा की कमर पर हाथ रख दिया। वहां खड़े पापाराजी ने फौरन ही चिल्लाना शुरू कर दिया और मलाइका के सिक्योरिटी गार्ड ने भी इस लड़के को टोका। कुछ देर के लिए तो लड़का सकपका गया लेकिन उसे समझ नहीं आया कि हुआ क्या है।
लोग बोले- यही एक अच्छी एक्ट्रेस की पहचान है
तब मलाइका अरोड़ा के सिक्योरिटी गार्ड ने आकर लड़के का हाथ मलाइका अरोड़ा की कमर से हटाया। लोग इस वीडियो को अपनी-अपनी तरह से देख रहे हैं और इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक शख्स ने वीडियो देखने के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा, "सो स्वीट मैम।" वहीं एक ने लिखा, "आज उसके लिए हमारे दिल में इज्जत और भी बढ़ गई है।" एक फैन ने लिखा- यह अच्छी एक्ट्रेस की पहचान होती है।
शख्स ने लिखा- वो हैंडीकैप है, उसे सपोर्ट चाहिए
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, "इस तरह के तथाकथित फैंस एक्ट्रेसेज को छूते हैं, यह बिलकुल भी ठीक नहीं है।" एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "अरे यार वो हैंडीकैप है और उसे खड़े रहने के लिए सपोर्ट चाहिए। तुम सब लोग इस वीडियो पर इतना ज्यादा रिएक्ट क्यों कर रहे हो।" एक शख्स ने लिखा, "ऐसे प्यारे इंसानों के साथ रहें तो बहुत अच्छा महसूस होता है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।