Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़Mahi Shrivastava Neha Raj New Bhojpuri Song Sadiya Bajariya Se Ladi Release On Youtube

माही श्रीवास्तव ने की अपने पिया डिमांड, कहा- 'सड़ियां बजरिया से ला दी', वायरल हुआ गाना

हा राज और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के गाने की हो तो फैंस को हमेशा ही उनके गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी बीच माही का एक नया गाना रिलीज हुआ है। इस गाने के बोल 'सड़ियां बजरिया से ला दी' है।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Sep 2023 06:11 PM
share Share
Follow Us on

भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। भोजपुरी सिनेमा का कोई भी गाना रिलीज होते ही यूट्यूब की छा जाता है। वहीं, अगर बात भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट सिंगर नेहा राज और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के गाने की हो तो फैंस को हमेशा ही उनके गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी बीच माही का एक नया गाना रिलीज हुआ है। इस गाने के बोल 'सड़ियां बजरिया से ला दी' है। ये गाना यूट्यूब पर धमाकेदार तरीके से वायरल हो रहा है। इस गाने को अब तक काफी व्यूज मिल चुके हैं। 

माही ने अपने लुक से किया फैंस को क्रेजी
भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और नेहा राज के गाने 'सड़ियां बजरिया से ला दी' को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने को नेहा राज ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। वहीं, इसमें माही ने अपने परफॉर्मेंस से आग लगा दी है। गाने में माही एक दम गजब की लग रही हैं। उन्होंने गाने में हल्के हरे रंग का लहंगा और लाल रंग का ब्लाउज पहना है।  

 

ऐसे हैं गाने के बोल
गाने में माही अपनी पड़ोसन की बात अपने पिया से करते हुए कहती हैं, 'झारि के घूमेली बगल के पड़ोसी... उल्टी पल्ला मारि कमरिया में खोंसी... हमरो बा श्रद्धा पुरा द पिया... करिया करिया सड़ियां बजरिया लाई द ए पिया...।' इस गाने में जमकर मस्ती देखने को मिल रहा है।  'सड़ियां बजरिया से ला दी' गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर नेहा राज हैं। एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हैं। इस गाने के गीतकार यादव राज हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें