Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Mahabharat Movie Karan Role Directed by Rakeysh Omprakash Mehra Truth Reveals - Entertainment News India

'महाभारत' में साउथ के सुपरस्टार सूर्या करेंगे कर्ण का रोल? जानिए फिल्म को लेकर कहां तक पहुंची बात

Mahabharat Movie: एक तरफ जहां 'आदिपुरुष' जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ फिल्म 'महाभारत' को लेकर दर्शक खासे उत्साहित हैं। लेकिन फिल्म को लेकर बात कहां तक पहुंची?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 June 2023 06:01 PM
share Share
Follow Us on
'महाभारत' में साउथ के सुपरस्टार सूर्या करेंगे कर्ण का रोल? जानिए फिल्म को लेकर कहां तक पहुंची बात

रामायण की कहानी पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' के बाद अब महाभारत की कहानी पर बन रही फिल्म सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा महाभारत की कहानी को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। खबर यह भी है कि इस फिल्म के जरिए तमिल फिल्मों के सुपरस्टार 'सूर्या' अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। लेकिन असल जानकारी फैंस को थोड़ा निराश कर सकती है।

'महाभारत' को लेकर कहां पहुंची बात?
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "हां, मेहरा महाभारत की कहानी को लेकर कुछ प्लान कर रहे हैं। और हां उन्होंने करण का किरदार निभाने के लिए सूर्या से बात शुरू की है। हालांकि अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है। प्रोजेक्ट अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं है और प्रोजेक्ट लॉक किए जाने से बहुत दूर है।"

कृष्ण की कास्टिंग के बाद होगा फैसला
फिल्म को लेकर फाइनल डिसीजन तब किया जाएगा जब सबसे अहम कास्टिंग पूरी हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक जब भगवान कृष्ण के किरदार की कास्टिंग कर ली जाएगी, तब फिल्म के बनने को लेकर कोई ठोस फैसला होगा। बता दें कि मेहरा तीसरे प्रोड्यूसर हैं जो महाभारत की कहानी पर अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं।

पहले 2 बड़े डायरेक्टर मान चुके हैं हार
उनसे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और सुपरस्टार डायरेक्टर एसएस राजामौली भी महाभारत की कहानी पर फिल्म बनाने की कोशिश कर चुके हैं। आमिर खान ने जहां कुछ वक्त तक विचार करने के बाद यह विचार छोड़ दिया था, वहीं राजामौली अभी भी मानते हैं कि शायद वह भविष्य में कभी इस कहानी को लेकर फिल्म बना सकते हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें