Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़lal singh chaddha new look aamir khan came out watch

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म से सामने आया नया लुक, देखें फोटो

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है। फोटो में आमिर खान का नया लुक दिखाई दे रहा है। आमिर खान की ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की गई।  आमिर खान इन...

Khushboo Vishnoi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 6 Jan 2020 08:41 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है। फोटो में आमिर खान का नया लुक दिखाई दे रहा है। आमिर खान की ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की गई। 

आमिर खान इन दिनों लाल सिंह चड्ढा फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में कर रहे हैं। सामने आए आमिर के लुक में उनकी दाढ़ी काफी बड़ी दिखाई दे रही है। उन्होंने जींस और टी शर्ट पहन रखी है। साथ ही में कैप भी लगाई हुई है।

'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ करीना कपूर मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म से दोनों को कई सालों बाद साथ देखा जा रहा है। इससे पहले दोनों ने फिल्म 3 इडियट्स और तलाश में देखा जा चुका है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Filmy Bollywood (@bollywood_.newzz) on

बता दें कि यह फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई रॉबर्ट जेमेकिस की ऑस्कर विजेता फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का रूपांतरण है, जिसमें टॉम हैंक्स और रॉबिन राइट मुख्य किरदारों में थे। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित और अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित इस फिल्म को वायाकॉम18 मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर आमिर प्रॉड्यूस कर रहे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें