Laal Singh Chaddha director Advait Chandan reaction on reports of rift in relationship with Aamir Khan ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर संग बिगड़े आमिर खान के रिश्ते? अद्वैत चंदन का पोस्ट, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Laal Singh Chaddha director Advait Chandan reaction on reports of rift in relationship with Aamir Khan

‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर संग बिगड़े आमिर खान के रिश्ते? अद्वैत चंदन का पोस्ट

बॉक्स ऑफिस पर 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने पर ऐसी खबरें आईं कि निर्देशक अद्वैत चंदन के साथ अभिनेता आमिर खान के रिश्ते में खटास आ गई है। अब इन सब खबरों पर अद्वैत चंदन का रिएक्शन आया है।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 18 Oct 2022 08:39 PM
share Share
Follow Us on
‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर संग बिगड़े आमिर खान के रिश्ते? अद्वैत चंदन का पोस्ट

आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का इंतजार सभी को था लेकिन यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। हालांकि यह ओटीटी पर पसंद की जा रही। इस बीच ऐसी खबरें आईं कि फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन के साथ आमिर खान के रिश्ते में खटास आ गई है। इसके पीछे की वजह ‘लाल सिंह चड्ढा’ का फ्लॉप होना बताया गया। अब इन सब खबरों पर अद्वैत चंदन का रिएक्शन आया है।

संबंधों में दरार की खबरों से इनकार


अद्वैत चंदन ने सोशल मीडिया पर आमिर खान के साथ एक अनदेखी तस्वीर शेयर की। दोनों बीच आउटफिट पर हैं और सर्फबोर्ड के साथ कैमरे की ओर देखते हुए पोज दे रहे हैं। अद्वैत चंदन ने आमिर खान के साथ बिगड़े रिश्तों की खबरों को बकवास बताया। उन्होंने अपनी जोड़ी की तुलना अमर और प्रेम, बल्लू और मोगली से की है।

पोस्ट में क्या बोले अद्वैत


अद्वैत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ कैप्शन दिया, ‘दोस्तों, आमिर सर और मेरे बीच अनबन की बात करने वालों के लिए, मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि हम जिनी और अलादीन, बल्लू और मोगली, अमर और प्रेम हैं। #HumSaathSaathHain #Bandhan #AamirKhan #LaalSinghChaddha.’
 

यूजर्स ने जताया प्यार


उनके इस पोस्ट पर मोना सिंह ने  हार्ट का इमोटिकॉन बनाकर लिखा, ‘हमेशा।‘ डायरेक्टर श्लोक शर्मा ने हार्ट का इमोजी बनाया। एक यूजर ने कहा, ‘दो दोस्त एक प्याली से चाय पीने पर इससे प्यार बढ़ता है। एक अन्य ने लिखा, ‘हमें आप दोनों से प्यार है।‘ एक यूजर ने कहा, ‘अद्वैत हमें आपकी फिल्म पसंद है। अब अगली फिल्म का इंतजार  है।‘ 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।