Kartik Aaryan: करण जौहर का मास्टर प्लान! ब्रह्मास्त्र 2 में होगी कार्तिक आर्यन की एंट्री?
केआरके के एक ट्वीट के बाद से ऐसी चर्चा तेज हो गई है कि करण जौहर(Karan Johar) की फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 (Brahmastra 2)में शहजादा (shehzada) एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लीड रोल में नजर आ सकते हैं
अभिनेता व क्रिटिक केआरके (KRK) अक्सर अपने ट्वीट्स की वजह से चर्चा में रहते हैं। केआरके के ट्वीट्स अक्सर वायरल होते हैं और सोशल मीडिया यूजर्स के उन पर मिक्स रिएक्शन्स देखने को मिलते हैं। इस बीच केआरके के एक ट्वीट ने सिनेमा लवर्स के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर दी है। केआरके के एक ट्वीट के बाद से ऐसी चर्चा तेज हो गई है कि करण जौहर(Karan Johar) की फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 (Brahmastra 2)में शहजादा (shehzada) एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लीड रोल में नजर आ सकते हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है।
क्या है केआरके का ट्वीट
केआरके शुरूआत से ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र को फ्लॉप बता रहे हैं। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जब सभी स्टार किड्स और दोस्तों ने ब्रह्मास्त्र 2 करने से इनकार कर दिया तो करण जौहर ने कार्तिक आर्यन की इस उम्मीद से तारीफ की कि वो उसकी फिल्म करेगा। करण भाई, मैं कोरे कागज पर लिखकर दे सकता हूं कि वो आपकी डिजास्टर फिल्म ब्रह्मास्त्र का सीक्वल नहीं करेगा।'
केआरके का ब्रह्मास्त्र रिव्यू
बता दें कि इसके पहले केआरके ने ब्रह्मास्त्र का रिव्यू करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, 'आखिरकार मैंने ब्रह्मास्त्र देख ली और क्या बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है। इस बात में कोई शक नहीं है कि ये अभी तक मेरी देखी हुई सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म है। हर एक सीन पर मैं पागल की तरह हंस रहा था। अयान मुखर्जी ने मेकिंग के वक्त स्पेशल माल लिया होगा, वरना ऐसी कॉमेडी फिल्म कोई नहीं बना सकता है।'याद दिला दें कि केआरके ने ब्रह्मास्त्र को लेकर खूब निगेटिव ट्वीट किए थे। इससे पहले केआरके ने एक ट्वीट में लिखा था-'सूत्रों के मुताबिक कुछ वक्त पहले करण जौहर ने अपने घर पर सुसाइड का ड्रामा किया था, जिसकी वजह थी ब्रह्मास्त्र का कलेक्शन में भारी नुकसान। फिर मुकेश अंबानी ने उसे 300 करोड़ रुपये का लोन दिया। अब सवाल ये है कि करण जौहर, दुनिया को साफ साफ क्यों नहीं बता देता कि वो ब्रह्मास्त्र की वजह से दिवालिया हो गया है।'
2022 में सबसे ज्यादा सर्च हुई ब्रह्मास्त्र
गौरतलब है कि गूगल की साल 2022 में सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट में ब्रह्मास्त्र पहले नंबर पर है। भारत की पहली अस्त्रावर्स मूवी 'ब्रह्मास्त्र' मोस्ट अवेटेड मूवी थी जिसे 2D, 3D और IMAX में रिलीज किया गया था। तकरीबन 400 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान का कैमियो भी था, जिस पर मेकर्स अलग से फिल्म बनाने पर विचार कर रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 430 करोड़ से अधिक की कमाई की है। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म का बजट भी करीब 350-400 करोड़ रुपये था, जिसकी एक बड़ी वजह इसका वीएफएक्स था। फिल्म के सीक्ल में देव के किरदार के लिए यश से लेकर रणवीर सिंह और ऋतिक रोशन से लेकर विजय देवरकोंडा तक का नाम सामने आ चुका है।