Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Know About The Bhojpuri Superstar Nirahua Aka Dinesh Lal Yadav Experience Working With Amitabh Bachchan In Ganga Devi

अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग करते हुए छूट गए थे निरहुआ के पसीने, फिर बिग बी ने...

भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ, अमिताभ बच्चन को अपना भगवान मानते हैं। जब वह बिग बी के साथ शूटिंग कर हुए तब उनका हाल बेहाल हो गया था। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। फिर बिग बी ने निरहुआ को बुलाकर...

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Feb 2023 10:21 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के शहंशाह, अमिताभ बच्चन किसी परिचय के मौहताज नहीं हैं। सदी के महानायक आज उस मुकाम पर पहुंच गए हैं, जहां हर कोई उनके साथ काम करने का मौका तलाशता रहता है। बॉलीवुड स्टार हो या फिर भोजपुरी सुपरस्टार हर कोई अभिनेता के साथ स्क्रीन शेयर करने का सपना देखता रहता है। हालांकि, अपने हीरो को सामने देख अच्छे-अच्छे कलाकारों के पसीने छूट जाते हैं। वह उनके सामने एक्टिंग तक करने में घबरा जाते हैं। ऐसा ही एक वाक्या भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ के साथ भी हुआ था।

पहली बार बिग बी को देख घबरा गए थे निरहुआ
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को फिल्म 'गंगा देवी' में बिग बी के साथ स्क्रीन साझा करने का मौका मिला था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन और पाखी हेगड़े ने मुख्य भूमिका निभाई थी। निरहुआ ने एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा साझा किया था। उन्होंने बताया था कि वह वे बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को सेट पर देख घबरा गए थे। 

उन्हें देख ब्लैंक हो गया था - निरहुआ
निरहुआ ने बिग बी के साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए बताया था कि ‘जब किसी इंसान के सामने स्वयं भगवान प्रकट हो जाएं तब वह कैसे घबराने लगेगा, ठीक वैसे ही मैं भी घबराने लगा था। मैंने उन्हें सिर्फ बड़े पर्दे पर देखा था। ऐसे में जब वह पहली बार मेरे सामने आए तब सेट पर उन्हें देखकर मैं पूरी तरफ से ब्लैंक हो गया था। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। न मैं कुछ बोल पा रहा था और न ही कुछ कर पा रहा था’।

बिग बी ने बुलाया और...
निरहुआ ने आगे बताया, 'बिग बी बड़े ही अच्छे इंसान हैं। वे समझ गए थे कि मैं ब्लैंक हो गया हूं। उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया और मुझे जोक सुनाया, मुझसे ढ़ेर सारी बातें की और मुझे नॉर्मल करने की कोशिश की। इसके बाद मैं बिग बी के साथ इतना घुलमिल गया कि आसानी से काम कर पाया।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें