KKBKKJ Box Office: सलमान की फिल्म 100 करोड़ के पार, जानिए 12वें दिन कैसी रही रफ्तार
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Day 12 Box Office Collection: सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और लगातार आगे बढ़ रही है।
Kisi ka bhai Kisi ki jaan Day 12 Collection: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (KKBKKJ) भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म की लाख बुराइयां होने के बावजूद इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और मंगलवार के कलेक्शन को जोड़ दें तो फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 104 करोड़ रुपये हो चुका है। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने मंगलवार को कितना बिजनेस किया और ओपनिंग डे से लेकर अभी तक की इस फिल्म की जर्नी कैसी रही है।
KKBKKJ Opening Day Collection
सलमान खान और पूजा हेगडे़ स्टारर इस फिल्म से बहुत से लोगों ने इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की है। इस लिस्ट में शहनाज गिल और पलक तिवारी जैसे मशहूर नाम भी शामिल हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13 करोड़ 5 लाख रुपये का बिजनेस किया था और दूसरे ही दिन इसकी कमाई में 90 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली। फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन 25 करोड़ 75 लाख रुपये रहा और तीसरे दिन भी फिल्म 26 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही।
KKBKKJ Day 12 Worldwide Collection
पहले वीकेंड की दमदार कमाई को जोड़ते हुए फिल्म का पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 90 करोड़ 15 लाख रुपये रहा। दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई धीमी पड़ी लेकिन फिर भी इतनी धीमी नहीं पड़ी कि फिल्म को 100 करोड़ क्लब में कदम रखने से रोक पाए। फिल्म का कुल बजट 150 करोड़ रुपये था और यह फिल्म 163 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ऑलरेडी कर चुकी है। ऐसे में देखना होगा कि यह आगे कहां तक जाती है।
KKBKKJ Day 12 Box Office Collection
फिल्म का सोमवार का कलेक्शन 4 करोड़ 35 लाख रुपये था और मंगलवार को इसके द्वारा 1 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस करने का अनुमान है। सलमान खान की पिछली सभी फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया है लेकिन क्रिटिक्स ने उनकी पिछली कई फिल्मों को जमकर कोसा है। फिल्म कहानी और स्क्रीनप्ले के मामले में बेकार साबित हो रही है। इसे IMDb पर भी खास रेटिंग नहीं मिल पा रही है।