Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan box office collection day 8 Salman Khan starrer crosses <span class='webrupee'>₹</span>150 crore worldwide

KKBKKJ Day 8: सलमान खान की फिल्म ने मारी 150 करोड़ के क्लब में एंट्री, आठवें दिन कमाए इतने करोड़

KKBKKJ Day 8 Box Office Collection: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने आठ दिनों में 150 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यहां पढ़िए हमारी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट...

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 April 2023 09:18 PM
share Share

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मसाला एंटरटेनर 'किसी का भाई किसी की जान' पिछले आठ दिनों से सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। बता दें, इन आठ दिनों में फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ सलमान खान की फिल्म का आठवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। आइए जानते हैं शुक्रवार के दिन फिल्म ने कितने करोड़ का कारोबार किया है।

फरहान सामजी ने जारी किया आधिकारिक आंकड़ा
'किसी का भाई किसी की जान' के निर्देशक फरहाद सामजी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म के पहले हफ्ते के आधिकारिक आंकड़े जारी किए हैं। बता दें, फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 151.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान और पूजा हेगड़े अभिनीत 'किसी का भाई किसी की जान', शाहरुख खान की 'पठान' और रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' के बाद दुनिया भर में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली इस साल की तीसरी फिल्म बन गई है।

आठवें दिन हुई अब तक की सबसे कम कमाई
फिल्म ने आठवें दिन अब तक की सबसे कम कमाई की है। Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार के दिन मात्र 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 92.15 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है। बता दें, ये आंकड़ें भारतीय बॉक्स ऑफिस के हैं।

  • डे 1- 13.5 करोड़
  • डे 2 - 25.75 करोड़
  • डे 3 - 26.61 करोड़
  • डे 4 - 10.17 करोड़
  • डे 5 - 6.12 करोड़
  • डे 6 - 4.5 करोड़
  • डे 7 - 3.5 करोड़
  • डे 8 - 2.00 करोड़

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें