Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Khesari Lal Yadav and Kajal Raghwani fight controvesy Litti Chokha might be last film of Superhit Bhojpuri Jodi

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के रिश्ते में दरार, साथ में आखिरी फिल्म होगी 'लिट्टी चोखा'?

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है। इसकी वजह कोई गाना या फिल्म नहीं बल्कि इन दोनों से जुड़ा विवाद है। खेसारी और काजल के बीच हाल...

Utkarsha Srivastava हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 18 Feb 2021 12:10 PM
share Share
Follow Us on

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है। इसकी वजह कोई गाना या फिल्म नहीं बल्कि इन दोनों से जुड़ा विवाद है। खेसारी और काजल के बीच हाल ही में बड़ा झगड़ा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ खेसारी ने काजल पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है, वहीं दूसरी तरफ काजल ने जवाबी हमले में कहा वो मेरे बारे में गलत बातें फैला रहे हैं। काजल ने यह भी कहा कि अगर मैं उनपर धोखा देने का आरोप लगाऊंगी तो बहुत बातें हो सकती हैं, लेकिन मैं फालतू की बातों और विवादों में नहीं पड़ना चाहती। ऐसे में अब लगने लगा है कि 9 अप्रैल को रिलीज होने वाली भोजपुरी फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ दोनों की आखिरी फिल्म साबित होने वाली है।

नहीं दिया किसी को धोखा
काजल का कहना है, 'आज मैं जिस मुकाम पर हूं, वो मैंने कड़ी मेहनत से हासिल किया है। मुझे खेसारी लाल यादव या किसी अन्य कलाकार के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन खेसारी लाल यादव हर जगह मुझे बदनाम कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मैंने उन्हें धोखा दिया है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। मुझे गलत तरीके से प्रेजेंट किया जा रहा है। मैं गुजराती हूं, शायद इसी वजह से मुझे टारगेट किया जा रहा है।'

खेसारी नहीं, पवन ने दिया स्टारडम
उन्होंने आगे कहा- ‘मेरे स्टारडम में खेसारीलाल यादव का कोई भी योगदान नहीं है। मेरे करियर में पवन सिंह का योगदान काफी ज्यादा है। गाना ‘छलकत हमरो जवनिया’ में मेरे और पवन सिंह के रोमांस को पब्लिक ने खूब पसंद किया था। आज भी ये गाना भोजपुरी में सबसे सुना जाने वाला गाना है। ऐसा नहीं है कि मैं खेसारी और पवन सिंह के बीच किसी एक को चूज कर रही हूं। लेकिन सच यही है।'

संस्कार और काम महत्वपूर्ण

सोशल मीडिया में मिल रही भद्दी गालियों को लेकर दुखी काजल ने कहा, 'मैंने अपने करियर में कभी भी किसी के बारे में गलत नहीं बोला। मैंने खेसारी लाल पर किसी तरह के आरोप नहीं लगाए और ना ही कहा कि उन्होंने मुझे धोखा दिया, फिर भी खेसारी लाल मेरे बारे में बहुत कुछ बोल रहे हैं, जो गलत है। मुझे लाइव आकर रोने की आदत भी नहीं है। मेरे लिए संस्कार और काम सबसे ज्यादा इम्पॉर्टेंट है। मैं सुलझी हूं और समझदार भी हूं। हमें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को आगे ले जाने के लिए काम करना और सोचना है।'

काम के प्रति समर्पित
काजल ने खेसारी लाल के साथ विवादों के बीच अपनी आने वाली फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ को लेकर कहा कि मैं काम के लिए समर्पित हूं। मैं खेसारी लाल को दुश्मन नहीं मानती हूं। मैं एक्टर हूं और मुझे काम करने में मजा आता है। प्रोड्यूसर और डायरेक्टर प्रमोशन की बात कहेंगे तो मुझे करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें