Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़khesari lal yadav and kajal raghwani Bhojpuri movie pyar kiya toh nibhana litti chokha - Entertainment News India

जानें कब रिलीज होंगी खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की आखिरी दो फिल्में, चर्चा में 'उसको औकात दिखाउंगी' डायलॉग

सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव और स्‍टनिंग एक्ट्रेस काजल राघवानी के बीच ऐसा क्या हो रहा है कि दोनों के बीच का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच अब इस जोड़ी की आखिरी फिल्म 'प्यार...

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईMon, 11 Oct 2021 10:21 PM
share Share
Follow Us on

सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव और स्‍टनिंग एक्ट्रेस काजल राघवानी के बीच ऐसा क्या हो रहा है कि दोनों के बीच का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच अब इस जोड़ी की आखिरी फिल्म 'प्यार किया तो निभाना' 12 अक्टूबर को बिहार और उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है। क्योंकि इसी दिन खेसारी और काजल की 'लिट्टी चोखा' भी रिलीज होने जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि भोजपुरिया दर्शकों को खेसारी और काजल की कौन सी फिल्म पसंद आती है।

क्या है कहानी
फिल्म की कहानी प्यार, मोहब्बत, नफरत और बदला लेने की कहानी है। जिसमें काजल का खेसारी के ऊपर अपना गुस्सा जाहिर किया गया है।अभी हाल ही में फिल्म का ट्रेलर आउट किया गया था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इस ट्रेलर में काजल राघवानी के संवाद देखने व सुनने लायक है। वे ट्रेलर में खेसारी लाल यादव के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहती हैं कि उसके लिए प्यार- मोहब्बत खिलवाड़ है ना तो अब मैं उसे दिखाती हूं कि सच्चा प्यार होता है क्या? अब मैं उसे उसकी औकात दिखाउंगी? मैं दिखाउंगी उसके और मेरे बीच का अंतर क्या है? ये सब कहकर काजल ने मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है और इस बात से एक बार फिर से खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी चर्चा में आ गई। 

लंदन में हुआ शूट
फ़िल्म को लंदन में बड़े ही भव्य पैमाने पर शूट किया है। जो भोजपुरिया दर्शकों को पसंद आने वाली है।  आपको बता दें कि फिल्‍म प्‍यार किया जो निभाना में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के साथ संजय महानंद, दीपक सिन्‍हा, माया यादव, अनन्‍या बोरह, महिमा गुप्‍ता और हिंडोला चक्रवर्ती मुख्‍य भूमिका में हैं। इसके साथ ही रजनीश मिश्रा ने निर्देशक और म्यूजिक दिया हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें