Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Khatron Ke Khiladi 12 fame Rubina Dilaik hosts a party for her fellow friends in this show Watch Video - Entertainment News India

Rubina Dilaik के घर हुई जमकर पार्टी, देखें KKK13 में उनके कंटेस्टेंट दोस्तों का VIDEO

Khatron Ke Khiladi 12 फेम Rubina Dilaik ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपने घर पर शानदार आफ्टरनून पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में उनके शो Khatron Ke Khiladi 12 में हिस्सा लेने वाले कई कंटेस्टेंट दोस्त

Pooja Bajaj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 8 Aug 2022 10:44 AM
share Share
Follow Us on

टीवी इंडस्ट्री जाना माना रुबीना दिलैक ने बीते दिन अपने घर पर दोस्तों के लिए खास पार्टी का आयोजन किया। ये पार्टी उनके फेमस शो Khatron Ke Khiladi 12 में उनके कंटेस्ट दोस्तों के साथ रियूनियन के लिए डेडिकेट थी। रुबीना ने अपनी लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट में इस पार्टी का वीडियो भी शेयर किया है। 

Khatron Ke Khiladi 12 टीम के साथ रुबीना का रियूनियन 
टीवी स्टार रुबीना ने इंस्टाग्राम पर रियूनियन कैप्शन के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में रुबीना के घर उनके दोस्तों को डांस और रिलैक्स करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में एक्ट्रेस सृति झा को गुलाबी आंखें जो तेरी देंखीं पर झूमते हुए देखा जा सकता है। खतरों के खिलाड़ी के दौरान रुबीना के कटंटेस्ट रहे सिलेब्स की इस शो के दौरान कैसी भी बॉन्डिंग रही हो लेकिन उन सब चीजों को एक तरफ रखकर रुबीना ने ये खूबसूरत रियूनियन ऑर्गनाइज किया। 

रुबीना की पार्टी में उनकी करीबी दोस्त राजीव अदतिया, सृति झा, निशांत भट्ट और अनुपमा की अनेरी वजानी गेस्ट लिस्ट में थे। राजीव अदतिया ने सोशल मीडिया पर इस पार्टी का वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में राजीव अदतिया को ‘आपकी नजरों ने समझा‘ गाने को गाते हुए देख सकते हैं। और उनकी सृति झा इस पर बहुत नजाकत से परफॉर्म भी करती नजर आ रही हैं। 
 

रुबीना के फैन्स को मिलेगी राहत 
खैर रुबीना को सही सलामत रूप में देखकर उनके फैन्स को राहत मिलेगी। क्योंकि स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 12' के हालिया एपिसोड में रुबीना दिलैक बुरी तरह इंजर्ड होते हुए दिखाया गया था।  इस घटना में उनकी हालत इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा और उन्हें उस पूरे दिन सिर्फ बेड रेस्ट करने को कहा गया। अब रुबीना को बिलकुल फिट अंदाज में पार्टी करते देख उनके फॉलवर्स वाकई में राहत की सांस लेंगे। 

कौन होगा Khatron Ke Khiladi 12 का विनर ?

जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, ऐसा लगता है कि टॉप फाइव में रुबीना दिलाइक, जन्नत जुबैर, मोहित मलिक, फैसल शेख और कोरियोग्राफर तुषार कालिया हैं। अब देखना ये होगा कि शो में कौन बाजी मारता है. इन सितारों के अलावा ये रिश्ता क्या कहलाता है की शिवांगी जोशी, बिग बॉस 15 स्टार प्रतीक सहजपाल, टीवी एक्ट्रेस चेतना पांडे, गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा स्टार कनिका मान और अन्य भी इस शो का हिस्सा थे। एक के बाद एक सितारे रोहित शेट्टी के शो से बाहर हो गए।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें