Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Khatron Ke Khiladi 12 fame Erica Packard shares topless photo said giving Ranveer company - Entertainment News India

Khatron Ke Khiladi 12 फेम एरिका पैकर्ड हुईं टॉपलेस, बोलीं- ‘रणवीर का साथ दे रही लेकिन आप मेरे...’

रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट के बाद हर तरफ उनकी ही चर्चा है। जहां उनका विरोध हो रहा है तो कई सेलिब्रिटीज ने रणवीर का सपोर्ट भी किया। अब 'खतरों के खिलाड़ी 12' फेम एरिका पैकर्ड ने टॉपलेस तस्वीर पोस्ट की।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईFri, 5 Aug 2022 08:37 AM
share Share
Follow Us on

रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट के बाद हर तरफ उनकी ही चर्चा है। हालांकि इस वजह से उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा। दूसरी ओर ग्लैमर जगत के कई सितारों ने खुलकर रणवीर का सपोर्ट किया। इनमें विद्या बालन, जान्हवी कपूर, स्वरा भास्कर, करीना कपूर सहित अन्य सेलिब्रिटीज हैं। यही नहीं विदेशी सेलिब्रिटीज ने भी रणवीर का सपोर्ट किया। तो कुछ ने रणवीर से प्रेरित होकर अपनी न्यूड तस्वीरों को शेयर किया। इस बीच अब ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ फेम एरिका पैकर्ड ने अपनी एक टॉपलेस तस्वीर को पोस्ट किया। 

टॉपलेस तस्वीर की पोस्ट


एरिका एक पॉपुलर सुपरमॉडल हैं। वह रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में नजर आई थीं। शो में उनका सफर लंबा नहीं रहा और पहले हफ्ते ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा। एरिका ने जो लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है उसमें वह टॉपलेस होकर बैठी हुई हैं और अपने ब्रेस्ट को हाथों से ढका है। साथ ही उन्होंने जींस पहना है। 

 

यूजर्स के कमेंट्स


एरिका ने इसके साथ फनी कैप्शन दिया, ‘यहां रणवीर को कंपनी दे रही हूं लेकिन आप मेरा बम नहीं देख सकते।‘ उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर कहते हैं, ‘एफआईआर, एफआईआर।‘ एक अन्य ने लिखा, ‘रणवीर सिंह कहां है?’ एक यूजर ने लिखा, ‘जाइए रणवीर के पास।‘ 

एरिका के चाहने वालों की भी नहीं है। उनके कई फैन्स ने उनका सपोर्ट किया और उन्हें ग्लैमरस बताया है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें