टॉप 10: सबसे ज्यादा पसंद की फिल्मों की लिस्ट में साउथ का जलवा, बॉलीवुड की ये फिल्म चौथे नंबर पर
Most Liked Movies: सिर्फ बॉलीवुड की फिल्मों के हिसाब से देखें तो आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म पहली पोजिशन पर है। बता दें कि यह आंकड़ा साल 2009 के बाद की फिल्मों के आधार पर जुटाया गया है।
ऑरमैक्स मीडिया ने सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों की लिस्ट हाल ही में जारी कर दी है। इस लिस्ट में टॉप-3 में साउथ की फिल्मों ने जगह बना रखी है। पहले पायदान पर है साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म KGF: Chapter 2, दूसरे नंबर पर है एस.एस.राजामौली के निर्देशन में बनी जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म RRR और तीसरे नंबर पर है अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा' का हिंदी वर्जन।
आमिर खान की फिल्म पहले नंबर पर
टॉप-3 के अलावा बात करें अगर चौथी पोजिशन की तो यहां पर आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' ने। सिर्फ बॉलीवुड की फिल्मों के हिसाब से देखें तो आमिर खान की फिल्म पहली पोजिशन पर है। बता दें कि यह आंकड़ा साल 2009 के बाद की फिल्मों के आधार पर जुटाया गया है। यानि मोस्ट लाइक्ड फिल्मों की इस लिस्ट में उन्हीं फिल्मों को लिया गया है जो साल 2009 या उसके बाद रिलीज हुई हैं।
आमिर खान की 2 फिल्मों को मिली जगह
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'कांतारा'। 6वें नंबर पर विवेक अग्निहोत्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' हैं और 7वें व 8वें नंबर पर क्रमशः उरी और बाहुबली-2 हैं। 9वें नंबर पर प्रभास की फिल्म बाहुबली - द बिगनिंग है और 10वें नंबर पर है आमिर खान की फिल्म 'दंगल'।
टॉप-3 में सिर्फ साउथ की फिल्में शामिल
अब इस पूरी लिस्ट में कुछ चीजें गौर करने लायक हैं। पहली बात यह कि बॉलीवुड फिल्मों के हिसाब से आमिर खान की फिल्म पहले पायदान पर है। दूसरी बात यह कि टॉप 10 की इस लिस्ट में आमिर खान की कुल 2 फिल्में शामिल हैं, और किसी भी स्टार की फिल्म के साथ ऐसा नहीं हुआ है। तीसरी बात यह कि टॉप-3 में सिर्फ साउथ की फिल्मों का जलवा है।