Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़kavita kaushik controversial tweet for watching ramayan during coronavirus epidemic lockdown

कविता कौशिक ने 'बिग बॉस' और 'रोडीज' पर कसा तंज, कहा- प्रभु हम बेवकूफों को माफ करना

देश में लॉकडाउन के बीच सरकार ने कई पुराने सीरियल्स को दोबारा प्रसारित करने का फैसला लिया है। इसमें रामायण और महाभारत जैसे शो शामिल है। इस बीच टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने रामायण का नाम लेकर रिएलिटी...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 4 April 2020 08:31 AM
share Share

देश में लॉकडाउन के बीच सरकार ने कई पुराने सीरियल्स को दोबारा प्रसारित करने का फैसला लिया है। इसमें रामायण और महाभारत जैसे शो शामिल है। इस बीच टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने रामायण का नाम लेकर रिएलिटी शो बिग बॉस और रोडीज पर तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'प्रभु हम बेवकूफों एवं स्वार्थी लोगों को माफ करना। हम आपकी और आपके सीरियल देखने की याद भी तब आती है जब एक एपिडमिक आया। वरना तो हम खुशी से बिग बॉस और रोडीज में डूबे थे।'

कविता के इस ट्वीट पर यूजर्स तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कड़वा सच है मैम। ये ह्यूमन नेचर है कि इंसान भगवान को तभी याद करता है जब वह परेशानी में होता है।' वही दूसरे यूजर ने कविता को ट्रोल करते लिखा, 'भगवान आपको बद्धि दे। रामायण इसलिए भी चलाई गई ताकि तुम्हारे मां-बाप तुम्हारे गंदे शो ना देखें टीवी पर खाली टाइम में।‘

 

— Kavita (@Iamkavitak) April 3, 2020

 

— Raj Sareen (@Raj05015283) April 3, 2020

 

— Feelings ⏺️ (@Bhawna_bajpayee) April 3, 2020

इससे पहले कविता ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि देश में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान की हकीकत कुछ और ही है। कविता ने कहा था कि सोशल मीडिया पर एक ट्रोल करने वाला गैंग है, जो लोगों को टारगेट करते हैं और उन्हें ट्रोल करते हैं। कविता ने पीएम मोदी से ये सब कुछ रुकवाने की अपील की थी।


 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें