Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़kaun bangega crorepati 12 amitabh bachchan shares interesting story about pakeezah movie

पाकीजा मूवी में फव्वारों से निकल रहा था गुलाब जल, अमिताभ बच्चन ने सुनाई दिलचस्प स्टोरी

अमिताभ बच्चन ने पाकीजा मूवी को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि इसमें फव्वारों में गुलाब जल का इस्तेमाल किया गया था। बिग बी ने अपने पॉप्युलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में कहा कि इस फिल्म...

Surya Prakash हिन्दुस्तान , मुंबईTue, 12 Jan 2021 05:52 PM
share Share

अमिताभ बच्चन ने पाकीजा मूवी को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि इसमें फव्वारों में गुलाब जल का इस्तेमाल किया गया था। बिग बी ने अपने पॉप्युलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में कहा कि इस फिल्म में डायरेक्टर कमाल अमरोही ने फव्वारों में गुलाब जल डाला था। दरअसल केबीसी प्रतिभागी अफसीन नाज से एक सवाल में उन्होंने पूछा था कि उर्दू शब्द पाकीजा का क्या अर्थ होता है। इसी दौरान अमिताभ बच्चन ने फिल्म के स्टार्स राजकुमार और मीना कुमारी की भी तारीफ की। अमिताभ बच्चन ने फिल्म के बारे में बताते हुए फव्वारे के सामने मीना कुमारी डांस वाले सीन का भी जिक्र किया।

इस सीन के बारे में बताते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि गाने में जो फव्वारे मीना कुमारी के पीछे दिख रहे थे, उनसे पानी नहीं बल्कि वास्तव गुलाब जल निकल रहा था। अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन फव्वारों में डायरेक्टर कमाल अमरोही ने गुलाब जल भरवाया था। मेघनाद देसाई की किताब के मुताबिक इस फिल्म के लिए मीना कुमारी ने सिर्फ 1 रुपये फीस ली थी। यह उनकी आखिरी मूवी थी और इसके रिलीज होने के कुछ सप्ताह बाद ही मीना कुमारी की मौत हो गई थी। इस फिल्म की कहानी भी कमाल अमरोही ने ही लिखी थी। 

यह फिल्म 1972 में रिलीज हुई थी। मीना कुमारी और राजकुमार के अलावा अशोक कुमार और नादिरा भी लीड रोल में थे। इस फिल्म को पूरा होने में 16 साल का वक्त लगा था। आज भी इस फिल्म को लोग खूब पसंद करते हैं। अमिताभ बच्चन अकसर फिल्मों से जुड़े किस्से भी केबीसी में पूछते रहे हैं।

हाल ही में उन्होंने एक एपिसोड में शोले को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि मूवी में धर्मेंद्र ने गुस्से में असली गोली चला दी थी, जो उनके कान के करीब से होते हुए निकली थी। बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 45 मिलियन फॉलोअर हुए हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें