करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया अपना स्लो मोशन वीडियो, हुआ वायरल

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि उन्हें स्लो मोशन शॉट्स काफी पसंद है। करीना ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह स्लो मोशन में चलती नजर आ रही हैं। इसमें वह एक जैकेट...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 12 March 2020 03:16 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि उन्हें स्लो मोशन शॉट्स काफी पसंद है। करीना ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह स्लो मोशन में चलती नजर आ रही हैं। इसमें वह एक जैकेट पहनी हुई हैं, जिस पर पुलिस लिखा हुआ है, जिसे देखते हुए ऐसा लगता है कि इसे शायद ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग के दौरान फिल्माया गया है।

वीडियो के कैप्शन में करीना ने लिखा है, 'ओह, मुझे स्लो मोशन शॉट्स कितना पसंद है..।' आपको बता दें कि इससे पहले करीना ने स्टार मास्क पहने हुए अपनी एक फोटो शेयर किया था, जिसे फैंस के अवाला बॉलीवुड सितारों ने खूब पसंद किया था। 

मलाइका अरोड़ा की जिम आउटफिट पर भड़के फैंस, किसी ने कहा- सस्ती किम कार्दशियन तो किसी ने पूछा-सांस कैसे ले रही हो

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित ‘अंग्रेजी मीडियम’ साल 2017 में आई कॉमेडी फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का स्पिन ऑफ है। फिल्म के इस दूसरे भाग में इरफान खान, करीना कपूर खान, राधिका मदन और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी। ‘अंग्रेजी मीडियम’ के बाद करीना करण जौहर की अपकमिंग फिल्म तख्त में नजर आने वाली हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें