Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kareena Kapoor Khan got emotional after watching contestant Mukul heart touching spectacular performance in Dance India Dance 7

Dance India Dance 7: इस कंटेस्टेंट के Performance को देखकर रो पड़ीं करीना कपूर

करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 7 (Dance India Dance-7) में बतौर जज नजर आ रही हैं। इस शो में करीना आए दिन अपने लाइफ से जुड़ी कुछ अनकही-अनसुनी बातों को दर्शकों के...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 29 Aug 2019 07:50 PM
share Share
Follow Us on

करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 7 (Dance India Dance-7) में बतौर जज नजर आ रही हैं। इस शो में करीना आए दिन अपने लाइफ से जुड़ी कुछ अनकही-अनसुनी बातों को दर्शकों के साथ शेयर भी करती रहती हैं। इतना ही नहीं वह इस शो के कंस्टेंट्स और होस्ट करण वाही के साथ जमकर मस्ती भी करती हैं। जिसकी आए दिन कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहते है। लेकिन इस बार इस शो से करीना कपूर की जो वीडियो सामने आया है, वह काफी इमोशल कर देना वाला वीडियो है। वीडियो में करीना को पहली बार रोते हुए दिखाई दे रही हैं। करीना की ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

दरअसल जीटीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से डांस इंडिया डांस 7 का एक प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में  कंटेस्टेंट मुकुल पिता-पुत्र के संबंध पर आधारित एक कहानी को अपने डांस स्टाइल में पेश करता है। लेकिन कंटेस्टेंट का यह डांस स्टाइल इतना इमोशल होता है कि शो के तीनो जज यानि करीना कपूर के साथ-साथ बॉस्को मार्टिस और रफ्तार कंटेस्टेंट का परफॉर्मेंस को देखकर भावुक होते हैं।

यहां देखें प्रोमो...

 

आपको बता दें कि इस आने वाले शो में जज बनें बॉस्को मार्टिस की मां नजर आने वाली हैं। रिलीज हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सेट पर बॉस्को की मां भी कंटेस्टेंट परफॉर्मेंस को देखकर भावुक हो जाती हैं और  वह बॉस्को के पिता के बारे में सबको बताती हैं, यह सुनकर वहां मौजूद सभी रोने लगते हैं। डांस इंडिया डांस 7 का यह प्रोमो काफी वायरल हो रहा है। 

अब करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) जल्द ही फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' और 'गुड न्यूज' के जरिए पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं। जहां एक तरफ 'अंग्रेजी मीडियम' में वह बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के साथ नजर आएंगी तो वहीं 'गुड न्यूज' में करीना कपूर दिग्गज एक्टर अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका निभाएंगी। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें