Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़kareena kapoor comeback on work after her baby birth lets read bollywood round up top 10 entertainment bollywood news and gossip in hindi

बॉलीवुड राउंड अप: पढ़ें बॉलीवुड की 10 बड़ी खबरें और गॉसिप

करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के बाद अब अपने काम पर जल्द ही लौटने की तैयारी कर ली हैं। इस बात को हम नहीं बल्कि करीना का लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी और उनके पोस्ट से...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 10 March 2021 07:19 PM
share Share
Follow Us on

करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के बाद अब अपने काम पर जल्द ही लौटने की तैयारी कर ली हैं। इस बात को हम नहीं बल्कि करीना का लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी और उनके पोस्ट से पता चल रहा है। करीना कपूर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से अपनी लगातार कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि वह पार्लर गई हैं। जहां उन्होंने अपने बालों को कलर करवाया है। वहीं एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि वह रेड्डी हो चुकी हैं। (तो इस काम को करने के लिए अब एकदम तैयार हैं करीना कपूर, फोटो शेयर कर खुद दी जानकारी)

बिकिनी में दिखीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की फेम प्रिया आहूजा उर्फ रीटा रिपोर्टर, फोटो शेयर कर बोलीं- मेरे शरीर पर ढ़ेर सारा स्ट्रेच मार्क्स हैं फिर भी मैं...

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रीटा रिपोर्टर यानि प्रिया आहूजा राजदा इन दिनों अपनी बिकिनी फोटो को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। प्रिया आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद अपनी बिकिनी फोटो शेयर की हैं। अपनी बिकिनी फोटो पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने बॉडी शेमिंग को लेकर एक लंबा पोस्ट लिखा है। इस नोट में उन्होंने बताया है कि प्रेग्नेंसी के बाद उनकी बॉडी कैसे बदल गई है और अब वह कैसी दिखती हैं। हालांकि शरीर में हुए काफी बदलाव के बावजूद वह काफी खुश हैं और उन्हें अपने शरीर पर गर्व है।

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को गुजरे हुए करीब एक साल होने वाला है। ऋषि कपूर का यूं चले जाना लोगों के लिए एक शॉक था। इसमें कोई दो राय नहीं कि इसका सबसे ज्यादा असर ऋषि की फैमिली पर पड़ा। खासतौर से उनकी वाइफ एक्ट्रेस नीतू कपूर पर। हालांकि नीतू अपने काम पर फिर से लौटने की इच्छा जाहिर करते हुए फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग में बिजी हो गई। अब अपने बॉलीवुड कमबैक को लेकर एक्ट्रेस ने एक खुसाला किया है और बताया है वह फिर से क्यों काम करना शुरू किया है।

‘चेहरे’ से बाहर हुईं रिया चक्रवर्ती, टीजर रिलीज डेट के साथ मेकर्स ने नहीं किया एक्ट्रेस को टैग

फिल्म ‘चेहरे’ का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है। इसके साथ ही फिल्म के टीजर की रिलीज डेट भी बताई गई है। मेकर्स ने ट्वीट कर फैन्स को यह जानकारी दी है। इस ट्वीट में सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात थी, ट्वीट में किया गया टैग। दरअसल, इमरान हाशमी ने जो ट्वीट किया है उसमें रिया चक्रवर्ती को टैग नहीं किया है। इससे पहले भी मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर से रिया चक्रवर्ती को हटाकर क्रिस्टल डिसूजा को दिखाया था।

फरहान अख्तर की फिल्म ‘तूफान’ इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म ‘तूफान’ का फैन्स बसेब्री से इंतजार कर रहे थे। खबरों के मुताबिक, यह फिल्म थिएटर्स में नहीं ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी। यह फिल्म अमेजन प्राइम पर 21 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है। फैन्स का इंतजार खत्म करते हउए फिल्म के मेकर्स ने अमेजन प्राइम संग टाइअप कर एक नया पोस्टर रिलीज किया है। 

अर्शी खान ने मुंबई में खरीदा अपना घर, अंदर की तस्वीरें दिखाकर सलमान खान को कहा- स्पेशल थैंक्स

अर्शी खान 'बिग बॉस 14' में चैलेंजर के रूप में पहुंची थीं। उन्होंने लोगों को खूब एंटरटेन किया। हाल ही में उन्होंने मुंबई में अपना नया घर खरीदा है। उन्होंने अपने आशियाने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं और सलमान खान का खास तौर पर  शुक्रिया अदा किया है। 

जब आलिया कश्यप और इदा अली की वजह से रुक गया था रणबीर- दीपिका की 'तमाशा' का शूट, जानें किस्सा

बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशकों में शुमार इम्तियाज अली और अनुराग कश्यप की बेटियां इदा अली और आलिया कश्यप अच्छी दोस्त हैं। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है।

आमिर खान और एली अवराम का गाना Har Funn Maula हुआ रिलीज, दोनों के डांस नंबर ने लगाई ‘आग’

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और आइटम सॉन्ग गर्ल एली अवराम स्टेज पर अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री दिखाते नजर आने वाले हैं। दोनों का सॉन्ग ‘हर फन मौला’ (Har Funn Maula) रिलीज हो चुका है।

श्रद्धा कपूर और रोहन श्रेष्ठ एक बार फिर डिनर डेट पर किए गए स्पॉट, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ मानें या न मानें दोनों के साथ में स्पॉट होने और डिनर डेट पर जाने से ये रिलेशनशिप में होने की सुर्खियों को बढ़ावा दे रहे हैं।

केआरके ने लीक कर दी शाहरुख- दीपिका और जॉन की फिल्म की कहानी, कहा- 'पठान किसी भी हालत में हिट नहीं होगी'

खुद को बॉलीवुड का नम्बर वन क्रिटीक बताने वाले अभिनेता कमाल आर खान (Kamal Rashid Khan) अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर केआरके (KRK) के कुछ ट्वीट्स चर्चा में हैं और इस बार वजह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की  अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathan) है, जिसका स्टोरी प्लॉट उन्होंने लीक कर दिया है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें